हिल स्टेशन घूमने गए थे टूरिस्ट बारिश में एक ही घर में फंसे 30 लोग फिर
हिल स्टेशन घूमने गए थे टूरिस्ट बारिश में एक ही घर में फंसे 30 लोग फिर
पुणे में लोनावाला एक प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है. यहां पर सालों भर टूरिस्टों का आना-जाना लगा रहता है. भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने चेतावनी जारी की है. इसमें टूरिस्टों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पुणे. महाराष्ट्र के लोनावला में पिछले कई दिनों से जारी मूसलाधार की वजह से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिती बन गई है. बुधवार को लोनावला के हिल स्टेशन विलेज मालवली में घूमने आए 25-30 के करीब टूरिस्ट एक घर में फंस गए. मौके पर शिवदुर्ग बचाव दल और स्थानीय लोगों ने पहुंच कर सभी टूरिस्टों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कई टूरिस्ट कमर भर लगे पानी से जाते हुए दिख रहे हैं.
पुणे में लोनावाला एक प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है. यहां पर सालों भर टूरिस्टों का आना-जाना लगा रहता है. भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने चेतावनी जारी की है. इसमें टूरिस्टों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. जारी भारी बारिश ने बाढ़ के खतरे को और बढ़ा दिया है, इसलिए आने वाले लोगों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा दिए गए सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.
Weather Today: दिल्लीवालों बिना छाता के मत निकलना, हो रही झमाझम बारिश, जानें यूपी-बिहार में कैसा है मौसम?
शिवदुर्ग बचाव दल ने कुशलता से बची जान
मलवाली गांव, लोनावाला में एक हिल स्टेशन है, जहां पर सालों भर टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. बुधवार को भी ऐसा ही हुआ, यहां घूमने आए टूरिस्ट भारी बारिश की वजह से एक बंगले में फंस गए थे. घंटो तक होती रही जोरदार बारिश की वजह से चारों ओर कमर डूबने तक जलभराव हो गया. जिसके बाद शिवदुर्ग बचाव दल ने कुशलता का परिचय देते हुए सभी टुरिस्टों को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/07/WhatsApp-Video-2024-07-25-at-06.25.58-2024-07-5298555dcac4206e4b00756593a8ec63.mp4
जारी रहेगा बारिश का सितम
उधर, मौसम विभाग (आईएमडी) ने लोनावाला और आसपास के इलाके में अभी और भी तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं, बारिश के चलते स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया है.
Tags: Pune newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 08:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed