गिरिराज के खिलाफ ओवैसी की AIMIM ने खोला मोर्चा किशनगंज कोर्ट में परिवाद दायर
गिरिराज के खिलाफ ओवैसी की AIMIM ने खोला मोर्चा किशनगंज कोर्ट में परिवाद दायर
Giriraj Singh News: गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा बीते 22 अगस्त को किशनगंज में समाप्त हो गई है, लेकिन इस यात्रा के चार दिन भी बाद भी इस को लेकर राजनीति जारी है. अब यह राजनीतिक लड़ाई कानून के दायरे में भी आ गई है और गिरिराज सिंह पर किशनगंज में एक परिवाद दायर किया गया है.
हाइलाइट्स गिरिराज सिंह के बयान पर किशनगंज व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर. गिरिराज सिंह पर एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने लगाये गंभीर आरोप.
आशीष कुमार सिन्हा/किशनगंज. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ किशनगंज कोर्ट में परिवार दायर किया है. परिवाद दायर करने वाले वकील का कहना है की किशनगंज दौरे के दौरान गिरिराज सिंह ने जनसभा में भड़काऊ भाषण दिए और यहां की जनता की भावनाओं को आहत किया. परिवाद दायर करते हुए वकील ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमलोग सभी भाईचारा के साथ रह रहे हैं पर किशनगंज दौरे में कई जगह जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न केवल भड़काऊ बयान देकर यहां की जनता की भावनाओं को चोट पहुंचाई है बल्कि हमारे हिंदू भाईयों को भड़काने का काम किया है.
परिवाद दायर करने वाले एआईएमआईएम के कार्यकर्ता सह वकील शम्स आजाद ने आगे कहा, मुसलमान मंदिर को तोड़ते हैं, यह गलत आरोप है. यह दंगा भड़काने वाला बयान है और इससे पूरे देश में गलत संदेश जाएगा. वकील ने बताया कि सैक्सन 196,197, 199, 302 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कराया गया है और अदालत के समक्ष वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है. बता दें कि एआईएमआईएम पार्टी से जुड़े इम्तियाज आलम ने न्यायालय में परिवाद दायर किया है.
शम्स आजाद ने कहा कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान सभा में मौजूद लोगों को भड़काने की नीयत से आपराधिक साजिश के तहत उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ के साथ-साथ हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिए थे. वहीं, इस दौरान मौजूद एआईएमआईएम के वर्करों ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम सभी लोगों से अपील करते हैं कि ऐसे नेताओं के बयान की निंदा करें अन्यथा यहां के वातावरण को ये लोग दूषित कर देंगे.
बता दें कि भागलपुर से 18 अक्टूबर को शुरू कर कटिहार, पूर्णिया और अररिया होते हुए गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा विगत 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंची थी. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बांग्लादेशी घुसपैठ सहित अन्य मुद्दों को लेकर बयान दिये थे. अब इसे लेकर एआईएमआईएम के नेताओं ने अपत्ति दर्ज की है और कंप्लेंट केस दायर किया है.
गौरतलब है कि अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपनी यात्रा के दौरान किशनगंज के गांधी चौक पर पहुंचे तो मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्वाभिमान यात्रा में शामिल लोगों को आगे बढ़ने को कहा, इसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह गुस्से में आ गए और बीच सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. इसके बाद उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं का जिक्र कर हिंदुओं को जागरूक होने का आह्वान किया था.
Tags: Asaduddin owaisi, Bihar News, Giriraj singhFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 08:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed