IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में RR को दी शिकस्त KKR से खिताबी भिड़ंत
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में RR को दी शिकस्त KKR से खिताबी भिड़ंत
RR vs SRH Qualifier 2 IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. हैदराबाद की टीम ने क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया. अब फाइनल में एसआरएच का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा.
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. पैट कमिंस की अगुवाई में खेल रही हैदराबाद की टीम ने क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया. एसआरएच ने इस जीत से आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ने का हक हासिल कर लिया है. केकेआर ने क्वालिफायर-1 में एसआरएच को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई है.
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर 2 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. उसके गेंदबाजों ने एसआरएच को 9 विकेट पर 175 के स्कोर पर रोक दिया. चेन्नई की पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी. इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन उसके बैटर तो आयाराम गयाराम साबित हुए. सिर्फ यशस्वी जायसवाल (42) ही कुछ देर विकेट पर टिक पाए.
Pakistan T20 World Cup Squad: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, बाबर कप्तान, उप कप्तान कोई नहीं
ट्रेंट बोल्ट ने बिगाड़ी हैदराबाद की शुरुआत
पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में ही 3 विकेट झटककर सनराइजर्स हैदराबाद को बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने अभिषेक शर्मा (12), राहुल त्रिपाठी (37) और एडेन मार्करम (1) को आउट किया. ट्रेंट बोल्ट ने ये तीनों विकेट अपने पहले तीन ओवर में ही झटक लिए. थोड़ी देर बाद संदीप शर्मा ने ट्रैविस हेड (34) को आउट कर हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 99 रन कर दिया.
क्लासेन ने संभाला मोर्चा
57 रन पर तीसरा और 99 पर चौथा विकेट गंवाने वाली हैदराबाद की टीम को हेनरिक क्लासेन ने संभाला. दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बैटर ने 34 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. क्लासेन ने नीतीश रेड्डी (5) और अब्दुल समद (0) के जल्दी आउट होने के बाद शाहबाज अहमद के साथ मिलकर हैदराबाद को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. हैदराबाद की टीम एक समय 120 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से क्लासेन, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (5) और जयदेव उनदकट (5) ने अपनी टीम को 175 रन तक पहुंचाया.
पाकिस्तानी पत्रकार ने किया ट्रोल, तो सुरेश रैना ने हरे कर दिए वर्ल्ड कप के जख्म, बोले- याद है ना मोहाली…
राजस्थान के बैटर्स ने किया सरेंडर
176 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. एलिमिनेटर मुकाबले मे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को बाहर का रास्ता दिखाने वाली आरआर के बैटर्स ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम को निराश किया. हालांकि, यशस्वी जायसवाल (42) ने शुरुआत में और ध्रुव जुरेल () ने आखिरी ओवरों में अच्छे शॉट लगाए, लेकिन उनका खेल जीत के लिए काफी नहीं था.
संजू सैमसन 10 रन बनाकर आउट
राजस्थान रॉयल्स को सबसे ज्यादा निराश कप्तान संजू सैमसन, टॉम कोहलर कैडमोर, रियान पराग और शिमरन हेटमायर ने किया. ओपनर टॉम कोहलर कैडमोर और संजू सैमसन 10-10 रन बनाकर आउट हुए. रियान पराग 6, रोवमन पॉवेल 6 और शिमरन हेटमायर 4 रन ही बना सके. रविचंद्रन अश्विन तो खाता भी नहीं खोल सके.
इम्पैक्ट प्लेयर ने बदला सारा खेल
सनराइजर्स हैदराबाद के इम्पैक्ट प्लेयर शाहबाज अहमद इस मैच के असली हीरो रहे. वे जब बैटिंग करने आए तब हैदराबाद की टीम 120 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. शाहबाज अहमद (18) ने यहां से हेनरिक क्लासेन के साथ 43 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन इस ऑलराउंडर का असली जलवा गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन को आउट किया.
Tags: IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals, Sunrisers HyderabadFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 23:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed