तो ऐसे आपके बैंक अकाउंट से कटेगा टोल चार्ज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने समझाया पूरा प्रोसेस
तो ऐसे आपके बैंक अकाउंट से कटेगा टोल चार्ज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने समझाया पूरा प्रोसेस
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बताया कि सरकार टोल प्लाजा पर फास्ट टैग के बाद भी लगने वाली कतारों को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है और जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी.
हाइलाइट्ससरकार टोल पर ऑटोमेटेड कलेक्शन प्रोसेस लागू करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.फास्ट टैग लागू होने से पहले एक वाहन को टोल प्लाजा पर औसत 8 मिनट का समय लगता था.फास्ट टैग के साथ यही समय घटकर 47 सैकेंड हो गया है.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को ऑटोमेटेड टोल प्लाजा को लेकर चल रही बातों को लेकर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने बताया कि सरकार टोल प्लाजा और हाईवे पर ट्रैफिक के प्रैशर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट पर भी काम किया जा रहा है. जिसमें ऑटोमेटेड नंबर प्लेट व सैटेलाइट बेस्ड (जीपीएस अनेबल्ड) व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही इनमें से बेहतर विकल्प लोगों को टोल पर लगने वाली भीड़ से निजात दिलवाएगा.
गडकरी सोमवार को इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना ऑटोमेटेड टोल कलेक्शन सेंटर को बनाने के लिए नंबर प्लेट रीडर के एक पायलट प्रोजेक्ट पर काम भी कर रही है. उन्होंने बताया कि नई तकनीक के साथ टोल बूथों पर ट्रैफिक का प्रैशर कम होगा साथ ही कार चालक अपने उपयोग के अनुसार ही भुगतान करेंगे. उन्हें ज्यादा रुपये नहीं देने होंगे.
ऐसे कटेंगे सीधे खाते से रुपये
गडकरी ने बताया कि हमारा लक्ष्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है. इसके लिए 2024 तक नेशनल हाईवे के 15 हजार किलोमीटर एरिया में इंटेलिजेंस ट्रैफिक सिस्टम को लागू किया जाएगा. वहीं उन्होंने टोल सिस्टम पर जानकारी देते हुए बताया कि सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम में कार में जीपीएस होगा और इस दौरान टोल से गाड़ी गुजरने के समय यात्री के बैंक खाते से सीधे पैसा कट जाएगा. वहीं दूसरा विकल्प नंबर प्लेट का है, इसमें भी यात्री की गाड़ी का नंबर उसके खाते से लिंक रहेगा. उन्होंने कहा कि हम सैटेलाइट का इस्तेमाल करते समय फास्टैग की जगह जीपीएस लगाने की प्रक्रिया में हैं.
हालांकि केंद्रीय मंत्री ने ये स्पष्ट किया कि फिलहाल इस पर कोई भी आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की तकनीक के लागू होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी और कहीं भी कतार लगने वाली समस्या नहीं होगी.
फास्ट टैग ने भी दी राहत
कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि 2018-19 के दौरान टोल प्लाजा पर वाहनों का औसत प्रतीक्षा समय 8 मिनट था. 2020-21 और 2021-22 के दौरान फास्ट टैग की शुरुआत के साथ ही वाहनों के लिए औसत प्रतीक्षा समय घटकर 47 सेकंड हो गया है. लेकिन इसके बावजूद कुछ जगहों पर खासकर शहरों के पास और घनी आबादी वाले शहरों में ऑफिस आवर्स के दौरान टोल प्लाजा पर लंबी कतारें देखने को मिल जाती हैं. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस परेशानी को खत्म करने के लिए ही अब इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम को लागू किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Toll plaza, Union Minister Nitin GadkariFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 16:24 IST