पहलगाम आतंकी हमले के पीछे गाजी का हाथ 3 दशक से एक्टिव है ISI का खास यूनिट

Terror Attack In India: अहमदाबाद में तीन आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बीच आईएसआई की गुप्त एस-1 यूनिट का खुलासा हुआ, जो भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाती है. आईएसआई की इस गुप्त यूनिट ने ही पहलगाम में आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था. यह यूनिट करीब तीन दशक से एक्टिव है और इसने 1993 में मुंबई हमले को भी अंजाम दिया था.

पहलगाम आतंकी हमले के पीछे गाजी का हाथ 3 दशक से एक्टिव है ISI का खास यूनिट