पुष्पक विमान की तरह चलती है यह ट्रेन सिर्फ 5 स्टॉपेज में पहुंचाती है दिल्ल
पुष्पक विमान की तरह चलती है यह ट्रेन सिर्फ 5 स्टॉपेज में पहुंचाती है दिल्ल
HWH-NDLS Superfast Train: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जंक्शन और देश की राजधानी दिल्ली के बीच कई सुपरफास्ट ट्रेनें चलती हैं. इनमें से एक ट्रेन ऐसी है जो 1527 KM के कुल सफर में महज 5 स्टेशनों पर ठहरती है.
नई दिल्ली. भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए लगातार कदम उठा रहा है. ट्रेन के तय सीमा पर डिपार्चर और अराइवल की स्थिति में भी सुधार किया जा रहा है, ताकि लेट-लतीफी का सामना न करना पड़े. साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही ट्रेनों की औसत रफ्तार को बढ़ाने के लिए ट्रैक को दुरुस्त करने से लेकर ट्रेन बोगी में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन इसका बेहतरीन उदाहरण है. देश में पहली बार बुलेट ट्रेन चलाने पर भी तेजी से काम चल रहा है. इन सबके बीच इंडियन रेलवे ऐसी ट्रेनें चला रही है, जिससे आमलोगों को काफी सुविधा हो रही है. देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक हवाड़ा जंक्शन से देश की राजधानी दिल्ली के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन चलती है, जो राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन से भी कम स्टेशनों पर रुकती है और सुबह-सुबह दिल्ली पहुंचा देती है.
हावड़ा-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह में चलती है और बीच में महज 5 स्टेशनों पर ठहराव के साथ अगली सुबह सूरज निकलने से पहले दिल्ली पहुंचा देती है. इस ट्रेन का नाम है- हावड-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट. ट्रेन नंबर 12273 यानी हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में राजधानी ट्रेन की तरह सुविधाएं दी जाती हैं. खास बात यह है कि 1527 किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए अन्य ट्रेनों के मुकाबले कम समय लेती है. उससे भी खास बात यह है कि हावड़ा से नई दिल्ली आने वाली दुरंतो ट्रेन का ठहराव सिर्फ 5 स्टेशनों पर है, ऐसे में यात्रियों को लोकल पैसेंजर के रिजर्व कोच में घुसने की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ता है.
गजब की ट्रेन…130 KM की रफ्तार से 48 घंटे तक दौड़ती रहती है, 2900 किलोमीटर की यात्रा में 21 स्टॉपेज
सिर्फ 5 स्टेशनों पर है दुरंतो ट्रेन का ठहराव
हावड़ा जंक्शन से चलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली दुरंतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज महज 5 बड़े स्टेशनों पर है. हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह के दो दिन चलती है. यह ट्रेन सप्ताह के हर सोमवार और शुक्रवार को हावड़ा जंक्शन से सुबह 8:35 बजे चलती है. इसका पहला स्टॉपेज आसनसोल है. इसे बाद यह ट्रेन जसीडीह, पटना, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकती है. कानपुर के बाद यह ट्रेन अपने डेस्टिनेशन सीधे नई दिल्ली स्टेशन पर रुकती है. दुरंतो सुबह 6:40 बजे नई दिल्ली पहुंच जाती है. हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 22 घंटे में बंगाल की राजधानी से देश की राजधानी पहुंचा देती है.
राजधानी एक्सप्रेस जैसी लग्जरी सुविधाएं
दुरंतो ट्रेन में प्रीमियम राजधानी एक्सप्रेस जैसी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं. खास बात यह है कि दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन में स्लीपर कोच भी होते हैं. AC 3 के साथ ही AC 2 और AC 1 कोच भी होते हैं. यात्री कूपे के साथ केबिन भी बुक करा सकते हैं. इसके अलावा खानपान की सेवा भी उपलब्ध रहती है. वेज के साथ नॉनवेज खाने की सुविधा दी जाती है. टिकट बुक करते समय कैटरिंग को सेलेक्ट कर वेज या नॉनवेज खाने को चुनना होता है. बता दें कि भारतीय रेल ने लंबी दूरी की यात्रा को कम समय में पूरा करने के लिए दुरंतो ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. यात्रियों के बीच यह ट्रेन काफी लोकप्रिय है.
Tags: Delhi news, Indian railway, National NewsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 15:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed