9 जनवरी को आएगा इस सरकारी कंपनी का आईपीओ अभी से 70 फीसदी पहुंच गया GMP
New IPO in 2026 : सरकारी कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी ने साल 2026 का पहला आईपीओ उतारने का ऐलान किया है. यह आईपीओ 9 जनवरी को आएगा, लेकिन स्टॉक का जीएमपी अभी से 70 फीसदी उछाल पर दिख रहा है.