क्या पैसे के दम पर बचेगा सुकेश अदिति को 217 करोड़ देने का वादा लेकिन शर्त भी
Sukesh Chandrasekhar News: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ की रंगदारी केस में शिकायतकर्ता अदिति सिंह को 217 करोड़ रुपए लौटाने की पेशकश की है. पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल आवेदन में सुकेश ने साफ किया कि पैसे लौटाने का मतलब अपराध स्वीकार करना नहीं है. सवाल है कि आखिर सुकेश का यह मास्टर स्ट्रोक है या कानून से बचने की मजबूरी.