वन नेशन वन इलेक्शन पर कमल हासन का कमेंट बताया कोरोना से भी खतरनाक बीमारी
वन नेशन वन इलेक्शन पर कमल हासन का कमेंट बताया कोरोना से भी खतरनाक बीमारी
सुपरस्टार कमल हासन ने वन नेशन वन इलेक्शन को देश के लिए खतरनाक बताया है. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए कोरोना से भी डेंजरस बीमारी है. उन्होंने कई देशों के उदाहरण दिए जहां वन नेशन वन इलेक्शन सफल नहीं हो सका.
मुंबई. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि: 2898 एडी’ में विलेन बने कमल हासल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ यानी ‘एक देश एक चुनाव’ पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे खतरनाक बताया है. साउथ सुपरस्टार और मक्कल निधि मैयम पार्टी के फाउंडर कमल ने इस हानिकारक बताया और कहा जिन देशों में ऐसा हुआ वहां जनता को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि यह दोषपूर्ण है और इसके दाग अभी भी कुछ देशों में मौजूद हैं. इसलिए भारत में इसकी जरूरत नहीं है और भविष्य में भी इसकी जरूरत नहीं होगी.
कमल हासन ने बिना किसी पार्टी या नेता का नाम लिए कहा कि अगर 2014 या 2015 में एक साथ चुनाव हुए होते, तो कंप्लीट स्वीप होता, जिसके चलते देश में तानाशाही हो जाती. देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन (विचारों पर रोक लगती) और एक ही नेता का प्रभुत्व होता.
कमल हासन ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “आपको समझना चाहिए कि हम इससे बच गए हैं… हम कोरोनावायरस से भी अधिक घातक बीमारी से बच गए हैं.” जाहिर तौर पर उन्होंने संकेत दिया कि लगभग एक दशक पहले चुनाव एक राष्ट्र, एक चुनाव के कॉन्सेप्ट के बिना हुए थे.
कमल हासल ने वन नेशन वन इलेक्शन पर टिप्पणी करते हुए यूरोप और रूस का हवाला दिया, लेकिन उन्होंने किसी एक देश का नाम नहीं बताया जहां यह विफल रहा. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सभी ट्रैफिक लाइटें एक ही समय में एक ही रंग में चमकने लगें तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि लोगों को सोचने और अपनी पसंद चुनने का समय दिया जाना चाहिए.
Tags: Kamal haasan, One Nation One ElectionFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed