कम सैलरी के विरोध में हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर गए इंडिगो एयरलाइंस के टेक्नीशियन- सूत्र

Indigo Airlines: एयरलाइंस कंपनी इंडिगो में मेंटनेंस और टेक्नीशियन कर्मचारी कम सैलरी के विरोध में पिछले दो दिन के दौरान हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर चले गए हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. 2 जुलाई को इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 प्रतिशत में देरी हुई थी क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी. 

कम सैलरी के विरोध में हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर गए इंडिगो एयरलाइंस के टेक्नीशियन- सूत्र
नई दिल्ली: इंडिगो के विमान रखरखाव तकनीशियन कम सैलरी के विरोध में पिछले दो दिन के दौरान हैदराबाद और दिल्ली में छुट्टी पर चले गए हैं. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. 2 जुलाई को इंडिगो की घरेलू उड़ानों में से लगभग 55 प्रतिशत में देरी हुई थी क्योंकि बड़ी संख्या में चालक दल के सदस्यों ने बीमार होने का हवाला देकर छुट्टी ले ली थी. विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा था कि ये कर्मी एअर इंडिया के भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए गए थे. जब कोविड-19 महामारी अपने चरम पर थी, तब इंडिगो ने अपने कर्मचारियों के एक बड़े वर्ग के वेतन में कटौती की थी. नयी एयरलाइन अकासा एयर, जेट एयरवेज और टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और इससे विमानन उद्योग में हलचल शुरू हो गई है. सूत्रों ने कहा कि पिछले दो दिन के दौरान, इंडिगो के काफी तकनीशियन बीमार होने का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए, ताकि कम वेतन का विरोध के चलते किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई ना की जा सके. इंडिगो ने इस मामले पर बयान के लिए पीटीआई के अनुरोध का जवाब नहीं दिया. इंडिगो एयरलाइन में टेक्नीशियन ऐसे वक्त में छुट्टी पर चले गए हैं जब लगातार घरेलू विमान कंपनियों की फ्लाइट में तकनीकी खराबी सामने आई है. स्पाइस जेट की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. इस संबंध में डीजीसीए ने कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. वहीं कुछ दिन पहले रायपुर से इंदौर आई इंडिगो की फ्लाइट के केबिन में धुआं निकलने का पता चला था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: DGCA, Indigo AirlinesFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 19:15 IST