इंडिगो CEO का दावा- क्राइसिस खत्म रोजाना आसमान में उड़ रहे 1800 विमान
Indigo Crisis Latest Update: इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्स ने घोषणा की कि हालिया संकट के बाद एयरलाइन अब पूरी तरह सामान्य हो चुकी है. 9 दिसंबर से सभी 138 गंतव्यों पर संचालन स्थिर है और OTP भी पटरी पर लौट आई है. कुछ दिनों में उड़ानें 700 से बढ़कर 1800 से अधिक हो गईं. कंपनी बिना सवाल रिफंड दे रही है और यात्रियों का सामान भी तेजी से लौटाया जा रहा है. एल्बर्स ने ग्राहकों की नाराजगी स्वीकार करते हुए भरोसा जताया कि ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होने दी जाएगी.