देश में बनेगा 6th जेनरेशन फाइटर जेट! S-500 जैसा डिफेंस सिस्टम भी होगा बेकार
Ghatak Project: रूस-यू्क्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में जारी टकराव की वजह से सामरिक तौर पर दुनियाभर में काफी कुछ बदल चुका है. इजरायल-हमास संघर्ष के बाद इजरायल का सीरिया और ईरान पर किए गए हमले ने कई अन्य देशों की स्थिति को भी बदल दिया है. अच्छे पड़ोसी के मामले में भारत की स्थिति कतई अच्छी नहीं है. ऐसे में डिफेंस सिस्टम को मजबूत करना काफी जरूरी हो गया है.
