समंदर मे चीन-पाक की हर मूवमेंट पर है नजर US ने भरपाई की क्रैश MQ-9B ड्रोन की
समंदर मे चीन-पाक की हर मूवमेंट पर है नजर US ने भरपाई की क्रैश MQ-9B ड्रोन की
MQ-9B Drone: हिंद महासागर क्षेत्र में दूसरे देशों के जंगी जहाजों की संख्या 50 से 60 से ज्यादा होती है, तों मर्चेंट वेसेल 20 हजार से भी ज्यादा होती हो जो कि इंडियन ओशन रीजन से गुजरते है. अन्य संसाधनों के साथ साथ दो MQ-9B ड्रोन के जरिए से नजर रखी रही है. डील के मुताबिक 31 में से नौसेना के सबसे ज्यादा 15 सी गार्डियन मिलने है क्योकि हिंद महासागर रीजन पर निगरानी रखना एक सबसे बडी चुनौती है .नौसेना के 15 MQ-9 तो समुद्र के इलाके को सभालेंगी लेकिन थलसेना और वायुसेना को मिलने वाले 16 ड्रोन चीन से लगते पूरे एलएसी और पाकिस्तान से लगती LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर नजर रखेगी.