PoK घूमने गया युवक दिखा कुछ ऐसा ठिठक गए कदम हिल गया अंदर तक

PoK News : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया. एक के बाद कई पाबंदियां लगाकर पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी है. भारत ने अपने ताजा फैसले में पाकिस्तान से आयात पर रोक लगा दी है. भारत में पीओके को वापस लेने की मांग भी तेज हो गई है. वही पीओके जिसे पाकिस्तान आजाद कश्मीर बताता है लेकिन सच यह है कि उसने यहां अवैध कब्जा कर रखा है. पीओके कैसा है? वहां की लाइफ स्टाइल कैसे है? यह जानने के लिए एक टूरिस्ट अविन यदुवंशी श्रीनगर से पीओके में केरन घाटी पहुंचे थे. यहां पहुंचकर उन्हें बहुत कुछ चौंकाने वाली चीजें दिखीं.

PoK घूमने गया युवक दिखा कुछ ऐसा ठिठक गए कदम हिल गया अंदर तक