INS निस्तार कर देगा पाक के जख्म हरे इस नाम का PNS गाजी से है खास रिश्ता

INDIAN NAVAL SHIP NISTAR: साल 2047 तक भारतीय नौसेना पूरी तरह से स्वदेशी हो जाएगी. इसी तर्ज पर तेजी से काम हो रहा है. INS निस्तर के तौर पर नौसेना में एक और स्वदेशी शिप शामिल हो जाएगा. आखिरी इंपोर्टेड शिप के तौर पर आखिरी वॉर शिप INS तमाल नौसेना में शामिल किया जा चुका है. सबमरीन वॉरफेयर में डायविंग सपोर्ट वेसेल की भी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. वो जरूरत भारतीय नौसेना की पूरी हो रही है.

INS निस्तार कर देगा पाक के जख्म हरे इस नाम का PNS गाजी से है खास रिश्ता