समंदर में ऑपरेशन जारी रहेंगे नॉनस्टॉप नेवी ने बना लिया है ऐसा प्लान
समंदर में ऑपरेशन जारी रहेंगे नॉनस्टॉप नेवी ने बना लिया है ऐसा प्लान
FLEET SUPPORT SHIP: भारतीय नौसेना के पास जंगी जहाजो का बेड़ा आकार ले रहा है. अभी तक नेवी के कोई फ्लीट सपोर्ट शिप नहीं थे. 4 ऑयल टैंकर जरूर मौजूद है. इसे भी सपोर्ट शिप ही कहा जाता है. लेकिन यह सिर्फ जहाजों में ईंधन भरना और पीने का पानी मुहैया कराना होता है. अब जो 5 फ्लीट शिप नौसेना में आएंगे वो एक साथ कई सारे काम को अंजाम दे सकेंगे. अब तक किसी तकनीकी खराबी को दुरिस्त करने के लिए या तो शिप को वापस लौट कर बेस पर या किसी दूसरे बंदरगाह पर पहुंचना पड़ता था, या फिर खराबी को दूर करने करने वाले पार्टस् समंदर में बोट के साथ एयरड्राप कराया जाता है.