टेकऑफ हुए 3100 प्‍लेन 500000 पैसेंजर्स ने किया ट्रैवल खास बनी 17/11 की तारीख

Indian Aviation Historic Date: एक दिन में 3100 प्‍लेन के टेकऑफ और 5 लाख यात्रियों के हवाई सफर ने 17 नवंबर 2024 को बनाया ऐतिहासिक तारीख बना दिया है. देश में पहली बार एक दिन में 5 लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर कर नया रिकार्ड दर्ज किया है.

टेकऑफ हुए 3100 प्‍लेन 500000 पैसेंजर्स ने किया ट्रैवल खास बनी 17/11 की तारीख
Indian Aviation Achievements: इंडियन एविएशन के लिए 17 नवंबर 2024 की तारीख बेहद खास बन गई है. 17 नवंबर को ही इंडियन एविएशन ने एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्‍ध हासिल की है, जो वैश्विक विमानन परिदृश्‍य में भारत की बढ़ती मजबूती को दर्शाता है. दरअसल, 17 नवंबर को एक ही दिन में देश भर में 5 लाख 5 हजार 412 घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा पूरी की है. यह पहली बार है कि जब एक दिन में घरेलू यात्रियों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार किया है. विमानन मंत्रालय के अनुसार, 17 नवंबर 2024 को कुल 3100 प्‍लेन टेकऑफ हुए और करीब पांच लाख पैसेंजर्स ने एयर ट्रैवल किया. उल्‍लेखनीय है कि 21 अक्‍टूबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘उड़ान-उड़े देश का आम नागरिक’ योजना आने के बाद एयर ट्रैवलर्स की संख्‍या में तेजी से इजाफा हुआ है. मंत्रालय के अनुसार, सरकार की पैसेंजर फ्रेंडली पॉलिसीज और किफायती किरायों ने इंडियन एविएशन सेक्‍टर में तेजी से विस्‍तार कर नए मुकाम तक पहुंचाया है. यह भी पढ़ें: IGI Airport पर रोशनी का ‘खेल’, बदल गई 11 एयरक्राफ्ट की दिशा, हजारों मुसाफिरों की बढ़ी मुसीबतें… आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होने को तैयार 11 एयरक्राफ्ट्स को जयपुर इसलिए डाइवर्ट कर दिया गया, क्‍योंकि उनके पायलट कैट थ्री की स्थिति में प्‍लेन ऑपरेट करने के लिए प्रशिक्षित नहीं थे. आज सुबह कैसा रहा दिल्‍ली एयरपोर्ट का नजारा, जानने के लिए क्लिक करें. इस उपलब्धि को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का कहना है कि इस संख्‍या से स्‍पष्‍ट है कि अब भारत में लोगों के लिए हवाई यात्रा अधिक सुलभ है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उड़ान जैसी योजनाओं के कारण संभव हुई है, जिसने हवाई यात्रा को लोगों के करीब लाने का काम किया है. उड़ान ने भारत के दूरदराज के इलाकों को ग्‍लोबल डेस्टिनेशन से जोड़ने का काम भी किया है. Tags: Airport Diaries, Aviation NewsFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 06:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed