अब नहीं झुकेंगे हम! युद्धभूमि में देशी हथियारों से भारत की दमदार एंट्री
Indian Army: भारतीय सेना ने ‘टेक एब्जॉर्प्शन ईयर’ में स्वदेशीकरण को नई गति दी है. अब तक 1,050 से ज्यादा स्पेयर पार्ट्स, 60 से अधिक असेंबलिंग और कुल 5,600 से ज्यादा पार्ट्स भारत में बन चुके हैं. इससे युद्धकाल में विदेशी सप्लाई पर निर्भरता लगभग खत्म हो गई है. क्रायो-कूलर, ड्रोन फ्लाइट कंट्रोलर और GNSS जैसी हाई-टेक तकनीक भी अब देश में तैयार हो रही है.