डटे रहो LAC पर आतंकवाद पर जारी रहे प्रहार रक्षामंत्री का सेना को मंत्र

ARMY COMMANDERS CONFRENCE: साल में दो बार सेना के कमांडर मंथन करते है. मौजूदा खतरों, तैयारियों और चुनौतियों पर चर्चा करते है और आगे की रणनीति बनाते है. 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक जारी कमांडर्स कांफ्रेंस में सेना से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा की गई. भारतीय सीमा और पड़ोस के देशों के मौजूदा हालातों के साथ साथ सेना के आत्मनिर्भर भारत के तहत आधुनिकिकरण पर खास फोकस रहा.

डटे रहो LAC पर आतंकवाद पर जारी रहे प्रहार रक्षामंत्री का सेना को मंत्र