बांगलदेश सीमा के करीब गरजे भारतीय टैंक फायरिंग अभ्यास से कई दुश्मनों को संदेश

SILIGURI CORRIDOR: पिछले कुछ समय में चीन ने डोकलाम के पास अपनी गतिविधियां बढ़ाई है. थल सेना प्रमुख ने चीन की हरकतों के सवाल के जवाब में कहा था कि चिकन नेक के पास भारतीय सेना का जमावड़ा तीन तरफ से है. पश्चिम बंगाल, सिक्कम और उत्तर पूर्व में तैनात सैनिकों की वजह से यह हमारा मजबूत पक्ष है. हम चीन की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. हमारी सेना किसी एक्शन या रियेक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब जबसे पाकिस्तान बांगलादेश में पिर से एक्टिव हो रहा है उससे तो यह कयास लागाए जा सकते है इस चिकन नेक पर उनकी भी नजरें टेढ़ी होंगी

बांगलदेश सीमा के करीब गरजे भारतीय टैंक फायरिंग अभ्यास से कई दुश्मनों को संदेश