महाकुंभ में क्‍यों लगाई गई सेना सिर्फ सुरक्षा नहीं ये रही असल वजह

KUMBH MELA 2025: भारतीय सेना ने महाकुभं-2025 के लिए खास प्लान बनाया है. सरकार और मेला प्रशासन के साथ मिलकर थलसेना तीर्थयात्रियों के चिकित्सा सहायता करेगी. वायुसेना प्रयागराज आने वाले यात्री विमानों की हैप्पी लैंडिग के साथ साथ राहत बचाव के काम में स्थानीय प्रशासन की मदद करेगी

महाकुंभ में क्‍यों लगाई गई सेना सिर्फ सुरक्षा नहीं ये रही असल वजह
KUMBH MELA 2025: भारतीय सेना देश की सरहदों की रक्षा में दिन रात जुटी रहती है. देश के लोगों की सुराक्ष के अलावा जब भी उनकी जरूरत होती है वो हमेशा तैयार रहते हैं. देश के भीतर आए किसी भी प्रकृतिक आपदा में राहत बचाव का काम हो या फिर अंतर्राष्यट्रीय आयोजन, सेना सहयोग के लिए हमेशा खड़ी रहती है. इसी के चलते महाकुंभ-2025 में भी सेना को तैनात किया गया है. उनकी तैनाती मेला प्रशासन और राज्य सरकार की मदद के लिए की गई है. इसी तरह का एक फुल प्रूफ प्लान के साथ थलसेना और वायुसेना प्रयागराज में तैनात है. थलसेना के जिम्मे तीर्थयात्रियों की चिकिस्ता तो वायुसेना के हाथों प्रयागराज तक आने वाले सभी एयरक्राफ्ट की सेफ लैंडिंग कराना है. भारतीय वायुसेना खास रोल में भारतीय वायु सेना प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए खास रोल में है. स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए सेंट्रल एयर कमांड हेडक्वाटर प्रयागराज ने खास इंतेजाम किए हैं. प्रयागराज में आने वाले यात्री विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल 24X7 एक्टिव रहेगा. प्रयागराज का एयरपोर्ट दरअसल वायुसेना का एयरबेस है. उसी से सिविल टर्मिनल के जरिए यात्रि विमान भी आते है. बमरौली एयरफोर्स स्टेशन नोड़ल सेंटर की तरह काम करेगा. 20 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक 24 X 7 प्रयागराज को आने वाले सभी तरह के यात्रिविमान जिसमें शिड्यूलड फ्लाइट, नॉन शिड्यूलड फ्लाइट और चार्टर्ड फालाइट को ऑपरेट कराने की जिम्मेदारी एयरफोर्स के पास है. सिविल एविएशन को वायुसेना का सेट्रल कमांड की तरफ से पूरी मदद की जा रही है. बमरौली एयरफोर्स स्टेशन पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को कैट-II ILS के रूप में बनाए रखा गया है. सर्दियों के मौसम में खराब विजिबिलिटी की स्थिति के बावजूद भी फ्लाइंग ऑप्रेशन सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा. एयरफोर्स किसी भी राहत बचाव के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. आर्मी के अस्पताल एक्टिव उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के अलग अलग विभागों ने प्रयागराज में आने वालों के तीर्थयात्रियों की देखभाल, सुरक्षा, चिकित्सा, ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य बंदोबस्त के लिए अलग अलग प्लान पर काम कर रहे हैं. थलसेना स्थानीय प्रशासन की मदद चिकित्सा बंदोबस्त के साथ दे रही है. इसके लिए प्रयागराज के मिलिट्री अस्पताल में खास 50 बेड की सुविधा दी है. इनका इस्तेमाल सिर्फ तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा. मेडिकल इमरजेंसी के पुरानी छावनी में एक अतिरिक्त 45 बेड फैसेलिटी तैयार की गई है. भारतीय सेना के विशेषज्ञ डॉक्टर स्थानीय प्रशासन की मदद कर रहे हैं. 24×7 मोबाइल इवेक्यूशन टीम ओडी फोर्ट में तैनात है. पांच बेड वाले इस मोबाइल इवेक्यूशन टीम में दो वेंटिलेटर बेड भी शामिल हैं. मेला ग्राउंड में मेडिकल सहायता पोस्ट भी स्थापित किया गया है. इसमें मेला ग्राउंड में ही ऑन-साइट चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा. सेना की तरफ से अन्य बंदोबस्त भी किए गए है. मेला प्रशासन की बैठकों में सेना के अधिकारी भी शामिल रहे है. राज्य सरकार को हर तरह की मदद के लिए सेना तैयार है. Tags: Indian Airforce, Indian army, Kumbh Mela, Maha Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 19:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed