पाकिस्तान सीमा के पास गरजेंगे IAF फाइटर जेट NOTAM जारी पाक की धड़कने बढ़ी
IAF EXERCISE: पाकिस्तान पर किस तरह से वार होगा इसे सोच सोच कर वह परेशान है. भारतीय सेना के तीनों अंगो के पास कौन कौन से प्लान है इसकी उधेड़बुन में वह फंसा हुआ है. भारतीय वायुसेना ने पहले भी पाकिस्तान को मजा चखा रखा है. उसे डर इस बात का है कि बालाकोट जैसाी फजीहत फिर से ना हो उसके लिए वह अपने बचाव की तैयारी में जुटा है. भारत पाकिस्ता सीमा पर भारतीय वायुसेना के अभ्यास के एलान से उसके होश उड़े हुए है
