S-400 बराक मिसाइल और आकाश डिफेंस सिस्टमपर फैलाने से पहले दुश्मन साफ
India Defence News: अरब सागर क्षेत्र में बढ़ते हवाई खतरा को देखते हुए इंडियन फोर्सेज ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वेस्ट कोस्ट पर S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के साथ ही बराक-8 मिसाइल और आकाश मिसाइल सिस्टम को तैनात किया जा रहा है, ताकि हिलने से पहले ही दुश्मन को चारों खाने चित्त किया जा सके.
