₹7995 करोड़ डील! सेंसर-रडार से लैस सीहॉक अब भारत में तैयार होगा

India US Seahawk Deal: भारत ने MH-60R सीहॉक हेलिकॉप्टरों के लिए अमेरिका के साथ ₹7,995 करोड़ का सस्टेनमेंट पैकेज साइन किया है. इस डील से इन एडवांस सबमरीन-हंटर हेलिकॉप्टरों की रिपेयर और सपोर्ट फैसिलिटी अब भारत में ही विकसित होगी. यह पैकेज भारतीय नौसेना की समुद्री ताकत बढ़ाने और हिंद महासागर में रणनीतिक बढ़त को मजबूत करने वाला है.

₹7995 करोड़ डील! सेंसर-रडार से लैस सीहॉक अब भारत में तैयार होगा