India Jodo Yatra: राहुल गांधी ने शिवगिरि मठ का दौरा कर श्री नारायण गुरु को दी श्रद्धांजलि

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा के केरल (Kerala) चरण के चौथे दिन की शुरुआत करने से पहले तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु के शिवगिरि मठ जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. शिवगिरि मठ में राहुल ने संन्यासियों से मुलाकात की और संत श्री नारायण गुरु के आगे शीश झुकाया.

India Jodo Yatra: राहुल गांधी ने शिवगिरि मठ का दौरा कर श्री नारायण गुरु को दी श्रद्धांजलि
हाइलाइट्सतिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु के शिवगिरि मठ पहुंचे राहुल गांधीमहात्मा गांधी समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों पर श्री नारायण गुरु का प्रभाव रहातिरुवनंतपुरम जिले में तीन दिन गुजारने के बाद यात्रा बुधवार को कोल्लम जिले में पहुंचेगी तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पदयात्रा के केरल चरण के चौथे द‍िन की शुरुआत से करने पहले शिवगिरि मठ (Sivagiri Mutt) पहुंचे. बुधवार को केरल (Kerala) चरण की शुरुआत करने से पहले राहुल गांधी ने तिरुवनंतपुरम में प्रख्यात समाज सुधारक श्री नारायण गुरु के शिवगिरि मठ (Sivagiri Mutt) जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. शिवगिरि मठ में राहुल ने संन्यासियों से मुलाकात की और संत श्री नारायण गुरु के आगे शीश झुकाया. कांग्रेस पार्टी की यह यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू कश्मीर में इसका समापन होगा. भारत जोड़ो यात्रा: नए रास्ते तलाश रही कांग्रेस, पर विवादों से नहीं छूट रहा पीछा राहुल गांधी ने फेसबुक पर यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए कहा क‍ि महान आध्यात्मिक, दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु की समाधि शिवगिरि मठ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री नारायण गुरु ने लोगों के उत्थान के लिए अथक परिश्रम किया और महात्मा गांधी समेत कई स्वतंत्रता सेनानियों पर उनका प्रभाव रहा. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने भी इस पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा क‍ि पदयात्रा शुरू होने से पहले, राहुल गांधी ने श्री नारायण गुरु की समाधि पर श्रद्धांजलि दी जिन्होंने लाखों लोगों के सशक्ति‍करण का काम किया था और महात्मा गांधी तथा बाबा साहेब बीआर आंबेडकर पर उनका गहरा प्रभाव था. वह ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता थे जो आज भी प्रेरणास्रोत हैं. यात्रा सुबह साढ़े सात बजे नवैकुलम जंक्शन से प्रारंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. तिरुवनंतपुरम जिले में तीन दिन गुजारने के बाद कांग्रेस नेता बुधवार को यात्रा के तहत कोल्लम जिले में पहुंचेंगे. यात्रा का पहला चरण कोल्लम के चथनूर में विराम लेगा और वहां से शाम साढ़े चार बजे सफर फिर शुरू होगा. कोल्लम के पल्लीमुक्कू जंक्शन पर आज दिनभर के लिए यात्रा रुकेगी जिसके बाद शाम को मादानादा में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल ने तिरुवनंतपुरम में कल्लम्बलम जंक्शन पर मंगलवार को उस दिन की यात्रा का समापन होने के बाद भाजपा पर आरोप लगाया था कि कैसे खुद को हिंदुओं की प्रतिनिधि बताने वाली पार्टी देश में ‘अशांति’ फैला रही है, जबकि हिंदुत्व में सबसे पहले ‘ओम शांति’ शब्द सिखाया जाता है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था क‍ि वे (भाजपा) जहां भी जा रहे हैं, सद्भाव बिगाड़ रहे हैं. लोगों पर हमले कर रहे हैं और उन्हें विभाजित करने का काम रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के केरल दौरे के तीसरे दिन हल्की बारिश हुई थी और अच्छी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था. राहुल के साथ लोगों ने यात्रा में बिना छाते के भाग लिया. कांग्रेस की 150 दिन चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से हुई थी और यह 12 राज्यों तथा दो-केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 13:04 IST