गुड न्‍यूज: भारत-चीन के र‍िश्‍तों की नई शुरुआत LAC पर हटने लगी शेड और टेंट

India-China LAC Agreement: बेपटरी हो चुके भारत-चीन के संबंध अब सुधरने लगे हैं. 21 अक्टूबर को हुए पेट्रोलिंग समझौते के बाद दोनों देशों की सेना सीमा से वापस लौटने लगी हैं. साथ सीमा के दोनों ओर बने स्थाई टेंट और तंबू अब हटने लगे हैं.

गुड न्‍यूज: भारत-चीन के र‍िश्‍तों की नई शुरुआत LAC पर हटने लगी शेड और टेंट
नई दिल्ली: भारत-चीन के रिश्तों की नई शुरुआत हो चुकी है. लंबे समय से LAC पर चल रही तनातनी अब खत्म होते दिख रही है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है. लगातार बातचीत पर भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार इस संघर्ष का हल निकाल ही लिया. पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं पीछे हटने लगी हैं. भारत और चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू हो गई हैं. डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों सेनाओं ने अपने अस्थायी टेंट और शेड हटा लिए हैं. 28 और 29 अक्टूबर तक सेनाएं पूरी तरह से हट जाएंगी. बता दें कि साढ़े चार साल पहले चीनी घुसपैठ के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिरोध की स्थिति में फंसे भारत और चीन ने क्षेत्र में सात टकराव बिंदुओं में से दो पर सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया शुरू करके द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की दिशा में पहला कदम उठाया है. ताकि वहां दोनों पक्षों के पेट्रोलिंग करने के अधिकार को बहाल किया जा सके. पढ़ें- ‘कनाडा में बोल्‍ड हो रहे खालिस्‍तानी’, संजय वर्मा का गोल्‍डी बराड़ पर बड़ा खुलासा, कहा- मुझपर तलवार से हमला हुआ हटने की कोई सख्त समयसीम नहीं भारतीय सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि देपसांग मैदानों और डेमचोक में मंगलवार को सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई – एक दिन पहले भारत ने घोषणा की थी कि दोनों पक्षों के बीच पेट्रोलिंग पर एक समझौता हो गया है – और 28-29 अक्टूबर तक इसके पूरा होने की संभावना है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इन क्षेत्रों में ऊंचाई और मौसम की स्थिति को देखते हुए कोई सख्त समयसीमा नहीं हो सकती है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में दोनों पक्ष पिछले साढ़े चार वर्षों में बनाए गए अस्थायी ढांचों को हटा रहे हैं. हटाए जा रहे अस्थायी ढांचों में पूर्वनिर्मित शेड और टेंट शामिल हैं जिनका इस्तेमाल उपकरण, वाहन और सैनिकों को रखने के लिए किया जा रहा है. सूत्रों ने रेखांकित किया कि वर्तमान समझौता केवल देपसांग मैदानों और डेमचोक क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के अधिकार को बहाल करने पर है और केवल इन दो टकराव बिंदुओं पर ही वापसी हो रही है – वहां की समस्याओं को विरासत संबंधी मुद्दे कहा जाता है और ये 2020 की चीनी घुसपैठ से पहले की हैं. भारत चीन के बीच पेट्रोलिंग का समझौता गौरतलब है कि साल 2020 में भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान झड़प के बाद से देपसांग और डेमचोक में तनाव बना हुआ था. करीब 4 साल बाद 21 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच नया पेट्रोलिंग समझौता हुआ. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि इसका मकसद लद्दाख में गलवान जैसी झड़प रोकना और पहले जैसे हालात बनाना है. Tags: India china, India china border newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 06:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed