इंडिया गठबंधन 295+ सीटें जीत रहा खरगे का दावा बोले- ये जनता का सर्वे

INDIA Bloc Leaders Meeting: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के खत्म होने के बाद संयुक्त तौर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं.

इंडिया गठबंधन 295+ सीटें जीत रहा खरगे का दावा बोले- ये जनता का सर्वे
नई दिल्ली. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर  ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक के खत्म होने के बाद संयुक्त तौर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता पत्रकारों को संबोधित कर रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं ने आज अनौपचारिक रूप से बैठक कर मतगणना के दिन की तैयारियों का जायजा लिया. लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता बेहद सतर्क हैं. मैं उनमें से हर को उनकी मौजूदगी के लिए धन्यवाद देता हूं. हमने 2024 का चुनाव पूरी पूरी ताकत से लड़ा है और हमें सकारात्मक नतीजे का भरोसा है. भारत की जनता ने हमारा समर्थन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत बड़े नेता शामिल हुए. आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, संजय सिंह और राघव चड्ढा इंडिया गठबंधन की बैठक में पहुंचे. सीपीएम से महासचिव सीताराम येचुरी भी बैठक में पहुंचे. जबकि नेशनल कांफ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. डीएमके से टीआर बालू पहुंचे. वहीं जेएमएम से कल्पना सोरेन भी पहुंची. एनसीपी शरद गुट से शरद पवार पहुंचे. इंडिया ब्लॉक की मीटिंग में सीपीआई महासचिव डी. राजा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर पहुंचे. समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव भी बैठक में पहुंचे और कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी. Tags: 2024 Loksabha Election, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 17:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed