बिहार ओडिशा का दंभ भरने वाले जरा ये आंकड़ा देखें पिद्दी भर की हैसियत नहीं

India Bangladesh Army: बीएनपी नेता का वह बयान जिसमें उन्होंने बंगाल, बिहार और ओडिशा पर दावा किया है, सिर्फ उनका बड़बोलापन दिखाता है. जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है, जिसे बांग्लादेश जानता तो है, लेकिन समझना नहीं चाहता.

बिहार ओडिशा का दंभ भरने वाले जरा ये आंकड़ा देखें पिद्दी भर की हैसियत नहीं
नई दिल्ली. हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भारत से तल्ख रिश्तों के बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता का बयान खूब वायरल हुआ, जिसमें उसने कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर दावा है. सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में बांग्लादेशी सेना के पूर्व सैनिकों को यह कहते सुना जा सकता है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में पश्चिम बंगाल पर कब्जा कर सकता है. हालांकि, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने इसका करारा जवाब दिया और कहा कि पड़ोसी मुल्क हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले. लेकिन खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के नेता बंगाल, बिहार और ओडिशा पर दावा करने से पहले शायद अपनी हैसियत भूल गए. ये तीन राज्य को बहुत दूर की बात हैं, वो भारत की इजाजत के बगैर उसके अंदर एक इंच भी दाखिल नहीं हो सकते. ये वही बांग्लादेश है, जिसे भारत ने पाकिस्तान के जुल्म से आजादी दिलाई थी. और आज इनकी आवाज देखिए. बीएनपी नेता बोलने से पहले एक पल के लिए भी नहीं सोचा कि भारत के सामने उनकी औकात कितनी छोटी है. आप किसी भी नजरिए से देख लें, तो बांग्लादेश दो मिनट भी भारत की शक्ति के आगे नहीं टिकेगा. एक नजर भारत और बांग्लादेश की सैन्य शक्ति पर: Air Force PowerBangladeshIndiaएयरक्राफ्ट2162296फाइटर एयरक्राफ्ट44606डेडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट00130ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट16264स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट470एरियल टैंकर06हेलीकॉप्टर73869अटैक हेलीकॉप्टर040 दोनों देशों की थल सेना पर एक नजर: Army PowerBangladeshIndiaएक्टिव जवानों की संख्या1630001455550रिजर्व सेना01155000टैंक3204614आर्मड व्हीकल13100151248सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी27140Towed Artillery4373243मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टर्स71702 Towed Artillery वो तोप होते हैं, जिनको सेना की गाड़ी के जरिए गोलीबारी वाले स्थानों पर ले जाया जाता है, जबकि सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी (तोप) अपने दम पर किसी भी पोजीशन पर जाकर दुश्मनों पर हमला बोल सकती है. दोनों देशों की नौ सेना पर एक नजर: Navy PowerBangladeshIndiaफ्लीट स्ट्रेंथ117294एयरक्राफ्ट करियर02सबमरीन218डेस्ट्रॉयर012फ्रीगेट712पेट्रोलिंग जहाज55137 ग्लोबलफायर पावर की रिपोर्ट पर आधारित यह आंकड़ा यह बताने के लिए काफी है कि बांग्लादेश चाहे कितना भी कुछ कर ले, भारत के सामने उसकी हैसियत कुछ भी नहीं है. उसे यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जब पाकिस्तान ‘ऑपरेशन सर्चलाइट’ के जरिए बांग्लादेश की जमीन को खून से लाल कर रहा था, उस वक्त भारत ने ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ शुरू कर बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाई थी. Tags: Bangladesh, Indian air force, Indian army, Indian navyFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 21:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed