हैरत में पड़ गए ना मन की बात में पीएम मोदी ने सुनाई कुवैत की ऑडियो क्लिप
हैरत में पड़ गए ना मन की बात में पीएम मोदी ने सुनाई कुवैत की ऑडियो क्लिप
PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात रेडियो कार्यक्रम की 111वीं कड़ी में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए पीएम मोदी ने इस ऑडियो क्लिप के पीछे की पूरी कहानी भी सुनाई. पीएम मोदी ने कहा कि ये कुवैत रेडियो के एक प्रसारण की क्लिप है.
नई दिल्ली. ‘इस रेडियो कार्यक्रम को सुनकर आप भी हैरत में पड़ गए ना!…’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक ऑडियो क्लिप सुनाते हुए यह बात कही. लोकसभा चुनाव 2014 में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने कुवैत रेडियो पर चलने एक प्रोग्राम की यह क्लिप सुनाई.
मन की बात रेडियो कार्यक्रम की 111वीं कड़ी में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए पीएम मोदी ने इस क्लिप के पीछे की पूरी कहानी भी बताई. पीएम मोदी ने कहा, ‘ये कुवैत रेडियो के एक प्रसारण की क्लिप है. अब आप सोचेंगे कि बात हो रही है कुवैत की, तो वहां, हिन्दी कहां से आ गई?’
यह भी पढ़ें- ‘सबसे अनमोल रिश्ता…’ मन की बात में पीएम मोदी ने हीरा बा को किया याद, बोले- एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं
पीएम मोदी ने इसके साथ ही बताया, ‘दरअसल, कुवैत सरकार ने अपने नेशनल रेडियो पर एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है. और वो भी हिन्दी में… ‘कुवैत रेडियो’ पर हर रविवार को इसका प्रसारण आधे घंटे के लिए किया जाता है. इसमें भारतीय संस्कृति के अलग-अलग रंग शामिल होते हैं.’
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने टीम इंडिया को किया फोन, T20 विश्व कप में जीत पर दी बधाई, हार्दिक-सूर्या की खूब की तारीफ
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी फिल्में और कला जगत से जुड़ी चर्चाएं वहां भारतीय समुदाय के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. मुझे तो यहां तक बताया गया है कि कुवैत के स्थानीय लोग भी इसमें खूब दिलचस्पी ले रहे हैं. मैं कुवैत की सरकार और वहां के लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने ये शानदार पहल की है.’
यह भी पढ़ें- ‘तुमको पता नहीं है…’ रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद ऐसा क्या कहा, जो हंस पड़े सभी
पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘साथियो, आज दुनियाभर में हमारी संस्कृति का जिस तरह गौरवगान हो रहा है, उससे किस भारतीय को खुशी नहीं होगी! अब जैसे, तुर्कमेनिस्तान में इस साल मई में वहां के राष्ट्रीय कवि की 300वीं जन्म-जयंती मनाई गई. इस अवसर पर तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने दुनिया के 24 प्रसिद्ध कवियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया. इनमें से एक प्रतिमा गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी की भी है. ये गुरुदेव का सम्मान है, भारत का सम्मान है.’
Tags: Mann Ki Baat, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 13:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed