जहन्नुम में पहुंचे 4 आतंकी भारत मां के एक सपूत भी शहीद J&K में बड़ा एक्‍शन

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में सेना और पुलिस ने घेराबंदी कर तलाश अभियान की शुरुआत की थी. इसी बीच आतंकवादियों की तरफ से गोली चलाई गई. भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्‍हें मौत के घाट उतारा.

जहन्नुम में पहुंचे 4 आतंकी भारत मां के एक सपूत भी शहीद J&K में बड़ा एक्‍शन
हाइलाइट्स भारतीय सेना को गुलगाम में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली. कुलगांव में कुल दो स्‍थानों पर सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस दौरान चार आतंकियों की मौत हुई, सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों का बड़ा एक्‍शन देखने को मिला. सेना और पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को जहन्नुम में पहुंचा दिया है. हालांकि इस ऑपरेशन को अंजाम देने के दौरान भारत मां का एक सपूत शहीद भी हो गया. सेना की तरफ से यह जानकारी दी गई है. बताया गया कि कुलगाम में दो स्‍थानों पर यह एनकाउंटर चला, जिसमें सेना को बड़ी कामयाबी मिली. अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अभी भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है. Salute to the bravery and dedication of the Indian Army, J&K Police, and CRPF! Four Pakistan-sponsored terrorists neutralized in Kulgam, South Kashmir, preventing major terror attacks. Your courage keeps our nation safe @adgpi Jai Hind! pic.twitter.com/a5T5wOTid9 — Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 6, 2024

मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) वी.के. बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ शव (आतंकवादियों के) देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी समाप्त नहीं हुई है.’’ बिरधी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक नहीं बल्कि जिले के अंदरूनी इलाकों में है. इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

Tags: Indian army, Jammu kashmir news, Kulgam Encounter