ह‍िन्‍दू अध‍िकारों पर फैसला देने वाले जज स्‍वामिनाथन पर महाभ‍ियोग का प्रस्‍ताव

संसद में मंदिर-दरगाह विवाद ने बड़ा मोड़ ले लिया है. जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के दीपथून आदेश को आधार बनाते हुए 100 विपक्षी सांसदों ने उनके खिलाफ महाभियोग की अर्जी दी है. विपक्ष का आरोप है कि अदालत का निर्देश धार्मिक तनाव बढ़ाने वाला था और संवैधानिक सीमाओं से परे था. तमिलनाडु सरकार पहले ही कानून-व्यवस्था का हवाला देकर आदेश मानने से इनकार कर चुकी है. अब मामला संसद, न्यायपालिका और राज्य सरकार तीनों के बीच टकराव का रूप ले चुका है.

ह‍िन्‍दू अध‍िकारों पर फैसला देने वाले जज स्‍वामिनाथन पर महाभ‍ियोग का प्रस्‍ताव