अगले 5 दिनों तक भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जानें दिल्ली-यूपी का मौसम अपडेट

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. दूसरी ओर बिहार एवं झारखंड में अगले कुछ दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है.

अगले 5 दिनों तक भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जानें दिल्ली-यूपी का मौसम अपडेट
हाइलाइट्सनिम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित हैअगले 4 से 5 दिनों के दौरान गुजरात, पूर्वी व दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में वर्षा की संभावनाउत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने की उम्मीद नई दिल्लीः अगले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. इस बीच, अगले 4 से 5 दिनों के दौरान गुजरात, पूर्वी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने की उम्मीद है. राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं, राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. दूसरी ओर बिहार एवं झारखंड में अगले कुछ दिन तक अच्छी बारिश होने के आसार हैं. उत्तरी बिहार के अधिकतर इलाकों में भारी और दक्षिणी बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के अगले 48 घंटे के दौरान और अधिक प्रबल होने का अनुमान है. इसके प्रभाव के पश्चिम बंगाल और झारखंड में 11 सितंबर से भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक इन राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान देश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में 10 और 11 सितंबर को भारी वर्षा हो सकती है. तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने की भी संभावना है. तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में 10 से 12 सितंबर के बीच व्यापक वर्षा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने देश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. आईएमडी के मुताबिक 10 से 13 सितंबर के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, 11 से 13 सितंबर के दौरान विदर्भ, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से व्यापक बारिश होने की संभावना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Weather Alert, Weather news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 06:49 IST