10वीं में देखा IIT से पढ़ाई करने का सपनामां के सपोर्ट से बेटे ने पास किया JEE
10वीं में देखा IIT से पढ़ाई करने का सपनामां के सपोर्ट से बेटे ने पास किया JEE
JEE IIT Success Story: कुछ करने का जुनून हो, तो किसी भी चीज को हासिल किया जा सकता है, फिर चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो. ऐसी ही कहानी नोएडा के लड़के की है, जो जेईई की परीक्षा को पास करके आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना पूरा कर लिया है.
JEE Success Story: अगर कुछ करने का जज्बा हो, तो हर बाधाओं को पार करके सफलता हासिल की जा सकती है. फिर चाहे परिस्थितियां जैसी भी अपने मुकाम को हासिल कर ही लेता है. ऐसे ही कहानी एक लड़के की है, जिनके घर की माली हालात ठीक नहीं होने के बावजूद भी किसी तरह पढ़ाई करके जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा को पास करने में सफल रहे हैं. उन्होंने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 3014 रैंक हासिल की हैं. हम जिस लड़के की बात कर रहे हैं, उनका नाम आशीष कुमार (Aashish Kumar) है.
मां दूसरों के घरों में बनाती थी खाना
जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा को पास करने वाले आशीष यूपी के नोएडा से ताल्लुक रखते हैं. वह चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. फिजिक्सवाला के संस्थापक अलख पांडेय के साथ एक वीडियो में आशीष ने कहा कि उनकी माता उन्हें पढ़ाने के लिए दूसरों के घरों में खाना बनाने का काम करती हैं. उनके पढ़ाई का पूरा खर्च उनकी माता उठाती हैं. आशीष बताते हैं कि जब वह जेईई की तैयारी शुरू की तो उन्हें लगता था कि होगा या नहीं, बस अपने पर भरोसा रख, सब हो जाता है.
IIT धनबाद में मिला एडमिशन
आशीष कुमार (Aashish Kumar) ने जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा में 3014 रैंक हासिल की हैं. अब उनका एडमिशन आईआईटी धनबाद के कंप्यूटर साइंस ब्रांच में हो गया है. आशीष ने अपनी स्कूलिंग नोएडा के ही एक छोटे से स्कूल से की है. उनके बड़े भाई जॉब करते हैं. वह बताते हैं कि मेरी मां बचपन से काम करती हैं. उन्हीं का सपोर्ट है, जिसकी वजह से हम पढ़ाई कर पाएं हैं. नहीं हम भाईयों का पढ़ना नामुमकिन था. मां नहीं होती, तो हमे कोई पढ़ाता नहीं.
10वीं क्लास में IIT में जाने का देखा था सपना
आशीष आगे बताते हैं कि उन्हें कक्षा 10वीं के बाद से ही आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना देखा था. इसके बाद से ही उन्होंने जेईई परीक्षा को पास करने की तैयारी में लग गए. वह बताते हैं कि फीस अधिक होने की वजह से 5वीं क्लास में ट्यूशन छोड़कर सेल्फ स्टडी करने लगे और कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा को पास करने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें…
NEET UG Toppers में होगी भारी गिरावट! 61 की जगह 17 हो सकते हैं टॉपर्स, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
सीईयूटी यूजी रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी
Tags: Iit, Jee main, Success StoryFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 13:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed