इस देश घूमने का है प्लान तो जान लें कुछ खास बातें नहीं तो बर्बाद हो
इस देश घूमने का है प्लान तो जान लें कुछ खास बातें नहीं तो बर्बाद हो
Vacation Travel Plan: यदि आप छुट्टियों में इस देश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो वीजा अप्लाई करने से पहले कुछ खास चीजें जान लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि नए बदलावों की वजह से आपका वीजा रद्द हो जाए और आपके लाखों रुपए बर्बाद हो जाएं.
Vacation Travel Plan: यदि आप सर्दियों की छुट्टियों में विदेश के इस शहर घूमने का प्लान तैयार कर रहे हैं, तो कुछ बातें आपके लिए जान लेना बहुत जरूरी हैं. अब आपने इन बातों को जरा भी नजरअंदाज किया तो आपके सपनों पर पानी तो फिरेगा ही, साथ ही लाखों रुपयों घर बैठे बर्बाद हो जाएंगे. जी हां, बीते दिनों विदेश में छुट्टियां प्लान कर रहे कुछ लोगों के साथ ऐसा ही हुआ है. एक गलती की वजह से उनको अपनी छुट्टियां न केवल घर में ही बितानी पड़ी, बल्कि लाखों रुपए बर्बाद हो गए.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं यूनाइटेड अरब अमीरात के शहर दुबई की. बीते दिनों दुबई ने अपने वीजा के नियमों को लेकर काफी सख्ती कर दी है. इस सख्ती की वजह से वीजा रिजेक्शन रेट में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. पहले जहां 100 में से एक या दो वीजा रिजेक्ट होते थे, वहीं अब पांच से छह वीजा रिजेक्ट किए जा रहे हैं. इन वीजा रिजेक्शन की वजह कुछ ऐसे ऐसी बातें हैं, जिन्हें अभी तक बताना जरूरी नहीं समझा जाता है. लेकिन अब यही कुछ बातें वीजा रिजेक्शन की वजह बन रहे हैं. यह भी पढ़ें: भारत का वह एयरपोर्ट, जहां से देश-दुनिया में 150 जगहों पर सीधे जा सकते हैं आप, जानिए दिल्ली-मुंबई या कौन… बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) से सीधी उड़ान शुरू होने के बाद यह एयरपोर्ट देश का पहला ऐसे एयरपोर्ट बन गया है, जो देश-दुनिया की 150 डेस्टिनेशन को जोड़ता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ इस एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल पैसेंजर्स के बीच पसंदीदा ‘गेट-वे ऑफ भारत’ के तौर पर पहचान बनाई है. पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.
वहीं, यदि आपका वीजा रिजेक्ट हुआ तो वीजा फीस, एयर टिकट, होटल बुकिंग के लिए दिया गया लाखों रुपया पल भर में बर्बाद हो जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी वजह हैं, जिनके चलते वीजा रिजेक्ट किए जा रहे हैं. तो पहली वजह है आपका रिटर्न टिकट और दूसरा है रुकने के ठिकाना. दरअसल, दुबई ने रिटर्न टिकट की जानकारी देना अब अनिवार्य कर दिया है. यदि आप अपने वीजा एप्लीकेशन के साथ रिटर्न टिकट अपलोड नहीं करते हैं, तो आपका वीजा रिजेक्ट हो जाएगा.
अभी तक रिटर्न टिकट वीजा एप्लीकेशन के साथ अपलोड करना अनिवार्य नहीं था. एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर के कहने पर ही आपको रिटर्न टिकट दिखाना होता था. इसके अलावा, अब आपको अनिवार्य तौर पर यह बताना होगा कि आप दुबई में कहां रुक रहे हैं. यदि आप होटल में रुक रहे हैं तो आपको बार कोड के साथ बुकिंग एक्नॉलेजमेंट भी वीजा एप्लीकेशन भी अपलोड करना होगा. यदि आप अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुक रहे है तो उनका नाम, पता, रेजिडेंसियल परमिट संबंधी जानकारियां उपलब्ध करानी होंगी. यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर होने वाली थी IC-814 वाली चूक, DIAL की सूझबूझ से नाकाम हुई खतरनाक साजिश, पैसेंजर के कैमरे से… काठमांडू से दिल्ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के हाईजैक के पीछे की वजह एयरपोर्ट पर हुई बड़ी चूक थी. बीते दिनों एक ऐसी ही चूक आईजीआई एयरपोर्ट पर होती, इससे पहले डायल सिक्योरिटी के एक अफसर की सूबबूझ से बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
दुबई के वीजा के लिए जरूरी दस्तावेज कम से कम 6 महीने की वैधता वाला ओरिजनल पासपोर्ट पासपोर्ट के पहले और अंतिम पेज का कलर स्कैन कॉपी सफेद बैकग्राउंड में पासपोर्ट साइज फोटो रिटर्न टिकट की कॉपी होटल रिजर्वेशन का प्रूफ बैंक स्टेटमेंट ट्रैवल बीमा
वीजा आवदेन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान अभी तक एयरपोर्ट ऑफिसर के कहने पर ही रिटर्न टिकट दिखानी होती थी, अब रिटर्न टिकट अपलोड करना अनिवार्य है. क्यूआर कोड के साथ अपने होटल बुकिंग की एक्नॉलेजमेंट वीजा एप्लीकेशन के साथ जरूर अपलोड करें. यदि आप अपने रिश्तेदार के यहां रुक रहे हैं तो उसका रेजिडेंस परमिट सहित अन्य दस्तावेज जरूर मुहैया कराएं. आप दो महीने का वीजा ले रहे हें तो ध्यान रखें कि आपके खाते में करीब सवा लाख रुपए होना जरूरी है.
Tags: Airport Diaries, Aviation NewsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 10:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed