अगर सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष दोनों पदों पर होंगे अशोक गहलोत तो सचिन पायलट क्या करेंगे
अगर सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष दोनों पदों पर होंगे अशोक गहलोत तो सचिन पायलट क्या करेंगे
राजस्थान के सीएम की कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच की लड़ाई जगजाहिर है. अब अशोक गहलोत के दिल्ली जाने की खबर के बाद सचिन पायलट की दबी हुई इच्छा जोर मारने लगी है.
नई दिल्ली. राजस्थान के सीएम की कुर्सी को लेकर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच की लड़ाई जगजाहिर है. अब अशोक गहलोत के दिल्ली जाने की खबर के बाद सचिन पायलट की दबी हुई इच्छा जोर मारने लगी है. गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की सूरत में मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने की हसरत लिए सचिन पायलट केरल में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदमताल कर रहे हैं. इधर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली पहुंच गए.
सोनिया गांधी के मुलाकात की और मीडिया के सामने संकेतों में एलान कर दिया की वे मुख्यमंत्री के साथ साथ कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के लिए तैयार हैं. उधर सचिन ने साफ कह दिया की उदयपुर चिंतन शिविर के प्रस्ताव के मुताबिक एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला अब पार्टी में लागू है. मतलब सचिन सीधे सीधे ये कह रहे हैं की गहलोत डबल रोल नहीं निभा सकते. ऐसा कहते वक्त नियमों का हवाला देकर सचिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावा ठोक रहे हैं.
गहलोत के बाद भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे सचिन
सचिन के बाद गहलोत भी गुरुवार को राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. मतलब पहले सचिन और उसके अगले ही दिन गहलोत भी अपना कील कांटा दुरुस्त करने राहुल के पास पहुंच रहे हैं. अशोक गहलोत अब भी राजस्थान नहीं छोड़ना चाहते और उनकी पहली प्राथमिकता मुख्यमंत्री बने रहना है. इसीलिए वे राहुल गांधी को मनाने की आखिरी कोशिश करने केरल जा रहे हैं. कांग्रेस सूत्र बताते हैं की फिलहाल राहुल तैयार नहीं हैं लेकिन एक बार फिर उनपर दबाव बनाया जा रहा है.
सीएम का पद रखना चाहते हैं अशोक गहलोत
उधर गहलोत चाहते हैं की अगर उनको अध्यक्ष बनने के लिए सोनिया गांधी कहती हैं तो वो तैयार हो जायेंगे लेकिन वो सीएम का पद भी रखना चाहते हैं. सचिन खेमा अभी से सचिन को सीएम बनाने की तैयारी कर रहा है. गहलोत पद छोड़ने की सूरत में सचिन को भी नहीं बनाने की शर्त रख सकते हैं और अपने किसी करीबी को कुर्सी देंगे की चाल चलेंगे. अब गांधी परिवार को तय करना है की अशोक गहलोत के अध्यक्ष बन जाने की सूरत में भी वही सीएम बने रहेंगे जिसकी संभावना कम है, या सचिन बनेंगे या दोनों के झगड़े में कोई तीसरा निर्गुट व्यक्ति कुर्सी पा जायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Sachin pilotFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 18:48 IST