Video:  483 किमी/घंटे की रफ्तार फिर अचानक जेट ट्रक में धमाका और लगी आग एयर शो में बड़ा हादसा

Accident in Airshow: अमेरिका के मिशिगन राज्य में एयर शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल इस इवेंट के दौरान जेट ट्रक में ब्लास्ट होने के बाद भीषण आग लग गई. पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय क्रिस डार्नेल की फ्लाइट एयर शो में बैटल क्रीक फील्ड में मौत हो गई.

Video:  483 किमी/घंटे की रफ्तार फिर अचानक जेट ट्रक में धमाका और लगी आग एयर शो में बड़ा हादसा
बैटल क्रीक: अमेरिका में एयर शो (Accident in Airshow) के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल मिशिगन में चल रहे एयर शो में जेट ट्रक में ब्लास्ट हुआ. जिसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गई. इस दुर्घटना में जेट ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय क्रिस डार्नेल की फ्लाइट एयर शो में बैटल क्रीक फील्ड में मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, क्रिस इस इवेंट के दौरान 300 मील (483 किलोमीटर) प्रति घंटे से अधिक की गति से शॉकवेव जेट ट्रक चला रहा था. एयर शो में मौजूद लोगों ने इस हादसे के वीडियो बनाए और ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए. वीडियो में ट्रक को नियंत्रण होते हुए, आग की लपटों के साथ दुर्घटनाग्रस्त होते देखा गया. इस हादसे को देखकर लोगों भयभीत हो गए. ट्रक केलॉग फील्ड में बैटल क्रीक एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर टरमैक के नीचे दो विमानों को दौड़ाता है. इसके बाद वहां ब्लास्ट हो जाता है और आग की लपटें दिखाई देती हैं. ट्रक साथ के मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. मृतक व्यक्ति के पिता नील डार्नेल ने फेसबुक पर लिखा कि, “हमने अपने सबसे छोटे बेटे क्रिस को एक दुर्घटना में खो दिया है. वह एयर शो में शॉकवेव के साथ प्रदर्शन कर रहा था. उन्होंने कहा कि, जेट ट्रक से जुड़ा यह हादसा एक मैकेनिकल गलती का परिणाम थी. बैटल क्रीक पुलिस ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे के बाद शनिवार को एयर शो के बाकी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए लेकिन रविवार को एयर शो फिर से शुरू हुआ. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: America, Fighter jet, US President Joe BidenFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 22:30 IST