पहला स्वदेशी होवर क्राफ्ट का निर्माण शुरू 2030 तक ICG का बेड़ा होगा 200 पार
COAST GUARD ACV: कोस्टगार्ड के हाईटेक शिप और प्लेटफॉर्म भारतीय तटीय संपत्तियों और द्वीपीय क्षेत्रों की सुरक्षा में खास मदद करेंगे. कोस्ट गार्ड की प्राथमिक भूमिका इकॉनोमिक एक्सक्लूसिव जोन (EEZ) और समुद्री तट की निगरानी करना है. तस्करी को रोकने, समुद्री डकैती की रोकथाम और खोज एवं बचाव अभियान चलाने में कोस्ट गार्ड को महारत हासिल है.
