3km दूर गिरा कपड़े के उड़े चिथड़े शख्स ने बनाई टनल हादसे की दर्दनाक कहानी

तेलंगाना टनल हादसे के बाद बचे लोगों की कहानी भी काफी दर्दनाक है. वे सब इस हादसे उबर नहीं पा रहे हैं. उनकी जुबानी कहानी सुन कर ऐसा लगता है कि वे अब भी इस दर्दनाक हादसे से उबर नहीं पा रहे हैं. किसी का कहना है कि जैसे बादल फट गया, तो किसी का कहना है कि बाढ़ जैसी स्थिति हो गई थी. तो कोई पानी के बहाव में 3 किलोमीटर तक बह गया था.

3km दूर गिरा कपड़े के उड़े चिथड़े शख्स ने बनाई टनल हादसे की दर्दनाक कहानी