मेरी क्या गलती थी पापा पिता और चाचा ने रच दी ऐसी साजिश बेटी चुका रही
मेरी क्या गलती थी पापा पिता और चाचा ने रच दी ऐसी साजिश बेटी चुका रही
डीसीपी (जोन-II) सुनीति ने बताया कि 16 जून को ईकोटेक-III थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी बाद में पहचान संभल जनपद के निवासी भुलेश कुमार के रूप में हुई. भुलेश बिसरख क्षेत्र में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता था और उसका ऑटो रिक्शा भी गायब था.
नोएडा. दिल्ली से नोएडा में एक सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ है. दरअसल, एक शख्स अपनी बेटी के लव मैरिज काफी नाराज था. उसने अपने भाई की मदद से शादी के पांच साल बाद अपने दामाद की हत्या करवा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी.
डीसीपी (जोन-II) सुनीति ने बताया कि 16 जून को ईकोटेक-III थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी बाद में पहचान संभल जनपद के निवासी भुलेश कुमार के रूप में हुई. भुलेश बिसरख क्षेत्र में रहकर ऑटो रिक्शा चलाता था और उसका ऑटो रिक्शा भी गायब था.
पैसों की थी सख्त जरूरत, मर्द बनकर महिला ने किया कांड, अपने पड़ोसी को साथ ही…
सुनीति ने बताया कि भुलेश के परिजनों ने उसकी पत्नी प्रीति यादव के पिता बुध सिंह यादव और भाई मुकेश यादव एवं मित्र श्रीपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पांच वर्ष पूर्व प्रीति ने परिजनों की इच्छा के खिलाफ जाकर भुलेश से शादी कर ली थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रीति के पिता बुद्ध सिंह यादव एवं चाचा खड़क सिंह ने साजिश रची और अपने पड़ोसी गांव मंडोली के चार लड़कों को भुलेश की हत्या की सुपारी दी.
डीसीपी सुनीति ने आगे बताया कि जांच में सामने आया कि चार आरोपियों अवधेश, नीरज यादव, यशपाल और टीटू ने नोएडा आकर भुलेश की गला घोंटकर हत्या की तथा उसका ऑटो रिक्शा अपने साथ ले कर चले गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से इस घटना के लिए प्रयोग किये गए कार, गला घोंटने में इस्तेमाल किया गया अंगौछा, हत्या की सुपारी में मिले तीन लाख कीमत के जेवर आदि बरामद किया गया है.
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 22:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed