13 मिनट में 13 KM जब जान बचाने को लगी जान की बाजी बुलेट ट्रेन बनी मेट्रो
13 मिनट में 13 KM जब जान बचाने को लगी जान की बाजी बुलेट ट्रेन बनी मेट्रो
Hyderabad Metro News: डोनर यानी दानदाता के हृदय को जल्द से जल्द और बिना किसी व्यवधान के अस्पताल पहुंचाने के लिए हैदराबाद मेट्रो रेल ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया. इस दौरान 13 किलोमीटर की दूरी 13 मिनट में तय की गई.