मनसे के दिवाली कार्यक्रम में शामिल हुए शिंदे-फडणवीस गठबंधन की अटकलें हुई तेज़
मनसे के दिवाली कार्यक्रम में शामिल हुए शिंदे-फडणवीस गठबंधन की अटकलें हुई तेज़
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा आयोजित दिवाली कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मनसे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिंदे और फडणवीस का शामिल होना मुंबई में निकाय चुनावों से पहले संभावित राजनीतिक गठजोड़ का संकेत है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा आयोजित दिवाली कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मनसे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिंदे और फडणवीस का शामिल होना मुंबई में निकाय चुनावों से पहले संभावित राजनीतिक गठजोड़ का संकेत है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ‘दीपोत्सव’ समारोह में दोनों नेताओं का स्वागत किया.
शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान दिवाली और अन्य त्योहार नहीं मनाए जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘हमने (इस साल) गणपति, नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया. यह दिवाली की अच्छी शुरुआत है.’’
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सलमान खान को हुआ डेंगू! करण जौहर ने संभाला ‘बिग बॉस’
मुंबई समेत दस नगर निगमों के चुनावों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे खेमे के साथ मिलकर भाजपा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को बृहन्मुंबई महानगर पालिका की सत्ता से हटाना चाहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Devendra Fadnavis, Diwali Celebration, Eknath Shinde, MNS, Raj thackerayFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 22:58 IST