समीर वानखेड़े ने NCB अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह पर लगाया उत्पीड़न का आरोप SC आयोग से की शिकायत
समीर वानखेड़े ने NCB अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह पर लगाया उत्पीड़न का आरोप SC आयोग से की शिकायत
आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे लेकर आयोग ने कहा है कि वह ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ लगे उत्पीड़न और अत्याचार के आरोपों की जांच करेगा. वानखेड़े बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस की जांच में अनियमितताओं के आरोपों के घेरे में रहे हैं.
मुंबई. नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई में तैनात रहे पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एजेंसी के उपमहानिदेशक (DDG) ज्ञानेश्वर सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वानखेड़े ने इस संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में दलित उत्पीड़न रोकथाम कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
समीर वानखेड़े का आरोप है कि एनसीबी के अधिकारियों ने उनके और उनके परिवार वालों के बैंक डिटेल भी सबको दिए हैं, जो उनकी निजता के उल्लंघन का मामला है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आईआरएस अधिकारी वानखेड़े ने 17 अक्टूबर को अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे लेकर आयोग ने कहा है कि वह ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ लगे उत्पीड़न और अत्याचार के आरोपों की जांच करेगा.
ये भी पढ़ें- आर्यन खान केस में NCB की रिपोर्ट ने जांच पर उठाए सवाल, 6-7 अधिकारियों पर गिर सकती है गाज
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने एक बयान में कहा, ‘आयोग ने पाया है कि याचिकाकर्ता के साथ भेदभाव और उत्पीड़न हुआ है. प्राधिकरण [इस मामले में एनसीबी] को एनसीएससी द्वारा इस मामले की जांच पूरी होने तक किसी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाता है. संबंधित अधिकारी से टेलीग्राम या फैक्स द्वारा तत्काल जवाब मांगा जाएगा. अगर कोई जवाब प्राप्त नहीं होता है तीन कार्य दिवसों में, संबंधित प्राधिकारी को जांच के लिए तीन दिन के नोटिस पर आयोग के समक्ष पेश होना पड़ सकता है.’
बता दें कि एनसीबी में कुछ वक्त के तैनात रहे आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े पिछले दिनों बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ ड्रग्स केस को सुर्खियों में रहे हैं. इस मामले में बरती गई कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एजेंसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृ्त्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था.
एसआईटी ने अपनी 3000 पन्नों की विजिलेंस रिपोर्ट दिल्ली स्थित मुख्यालय भेज दी है. सूत्रों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में कॉर्डेलिया क्रूजे ड्रग्स केस की जांच में कई ‘अनियमितताओं’ और NCB के पुराने अधिकारियों के ‘संदिग्ध व्यवहार’ का जिक्र है.
NCB सूत्रों के मुताबिक, आर्यन खान मामले में विभाग के कुछ पुराने अधिकारियों ने अपने फायदे के लिए कुछ चुनिंदा लोगों को टार्गेट किया था. उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट में NCB के तत्कालीन अधिकारियों के बैंक डिटेल, उनके परिवार वाले के बैंक डिटेल और उनकी प्रोपर्टी की जानकारी भी शामिल की गई है. बताया जा रहा है कि इस जांच रिपोर्ट के आधार पर इस IRS अफसर सहित 6-7 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Aryan Khan, Drugs case, NCB, Sameer WankhedeFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 18:54 IST