मुंबई एयरपोर्ट: 8 किग्रा हेरोइन के साथ जिम्बाब्वे के दो नागरिक गिरफ्तार कीमत इतनी की आप भी हो जाएं हैरान

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआआई) ने जिम्बाब्वे के दो नागरिकों को 50 करोड़ रुपये मूल्य की 7.9 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

मुंबई एयरपोर्ट: 8 किग्रा हेरोइन के साथ जिम्बाब्वे के दो नागरिक गिरफ्तार कीमत इतनी की आप भी हो जाएं हैरान
हाइलाइट्सहेरोइन के साथ दो जिम्बाब्वे के नागरिक गिरफ्तार. हेरोइन की कुल कीमत 50 करोड़ रुपये है.इसका कुल वजन 8 किलो तक आंकी गयी है. मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राजस्व खुफिया निदेशालय ( डीआआई) ने जिम्बाब्वे के दो नागरिकों को 50 करोड़ रुपये मूल्य की 7.9 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई की मुंबई संभागीय इकाई ने गत शुक्रवार को अदीस अबाबा (इथोपिया) से आये एक पुरुष और एक महिला को हवाई अड्डा पर जांच के लिए रोका था. उन्होंने बताया कि उनके सामान की तालाशी लेने पर कुछ पैकेट मिले, जिसमें हल्के भूरे रंग के चूर्ण थे. इन पैकेट को ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा गया था. अधिकारी ने बताया कि जांच पर इसके हेरोइन होने की पुष्टि हुई और इसका कुल वजन 7.9 किलोग्राम है और जब्त किये गये मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 करोड़ रुपये आंकी गई है. Directorate of Revenue Intelligence #DRI has recovered 8 kg of heroin worth Rs 50 crores from two foreign nationals at Mumbai International Airport#Video#DRUGS #heroine@CSMIA_Official @MumbaiPolice @DGPMaharashtra @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/fP85vptAHB — Shyamsundar Pal (@ShyamasundarPal) November 27, 2022
ये भी पढ़ें- ‘पार्टी में किसी से नाराज नहीं हूं,’ शशि थरूर ने कहा- समझ नहीं आ रहा क्यों ऐसा विवाद खड़ा हुआ
उन्होंने बताया कि आरोपियों को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Drug Smuggling, Maharashtra News, Mumbai airportFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 17:47 IST