सावरकर हमारे हीरो राहुल गांधी के बयान पर भड़के संजय राउत बोले- टूट सकता है गठबंधन
सावरकर हमारे हीरो राहुल गांधी के बयान पर भड़के संजय राउत बोले- टूट सकता है गठबंधन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस बयान से महा विकास अघाड़ी में विभाजन हो सकता है.
हाइलाइट्सराहुल गांधी के बयान पर संजय राउत की दो टूक, कहा- ये सब कहने की क्या जरूरत थी? राउत बोले- ऐसे बयान से गठबंधन भले न टूटे, लेकिन कड़वाहट जरूर बढ़ जाएगी वीर सावरकर हमारे हीरो हैं और उन पर हमारी आस्था है, ऐसे बयान स्वीकार नहीं
मुंबई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वीर सावरकर पर दिए गए बयान पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर जो कहा है, उससे महा विकास अघाड़ी में विभाजन हो सकता है. महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने इस बयान पर गुरुवार को भी साफ कहा था कि राहुल के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. दरअसल राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में उन्होंने सावरकर को ब्रिटिश एजेंट कहा था. राहुल ने कहा था कि जेल भेजे जाने पर सावरकर ने अंग्रेजों को पत्र लिखकर माफी की मांग की थी.
संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी को वीर सावरकर पर बात करने की क्या जरूरत है. उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को अच्छे से उठाया है. लेकिन उन्हें महाराष्ट्र आकर सावरकर के अपमान की बात करना स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में विभाजन भले न हो लेकिन ऐसे बयान से कड़वाहट बढ़ जाती है. संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्ट्र में अच्छा रेस्पॉन्स मिला और इससे नफरत के माहौल को कम करने में मदद मिलेगी.
वीर सावरकर हमारे लिए हीरो हैं और हमें प्रेरणा देते हैं
इस बीच संजय राउत ने दोहराया कि राहुल गांधी के बयान से असहमति जताते हुए कहा कि वे पहले भी कई बार वीर सावरकर पर बोल चुके हैं. अब उसे दोहराने से क्या ? संजय राउत ने कहा कि वीर सावरकर हमारे लिए हीरो हैं और हमें प्रेरणा देते हैं. हमारे अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी साफ कहा है कि हमारी सावरकर में आस्था है.
राहुल के बयान पर एनसीपी ने नहीं किया समर्थन
राहुल गांधी के बयान को लेकर एनसीपी ने भी समर्थन नहीं किया है. इस बयान को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं और कांग्रेस के मराठी अस्मिता पर घिर जाने का खतरा बढ़ गया है. महाराष्ट्र में कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी है और यदि इस बयान को लेकर उसकी मुसीबतें बढ़ी हैं. इस मुद्दे पर उसे किसी अन्य दल का साथ नहीं मिलेगा, बल्कि वह और भी पिछड़ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress leader Rahul Gandhi, Sanjay raut, Veer Savarkar ControversyFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 21:07 IST