महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जिन पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है. इनमें माहिम विधानसभा सीट भी है. यह सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि शिवसेना भवन मातोश्री इसी इलाके में पड़ता है. इसलिए यहां मुकाबला हाईवोल्टेज हो गया है. इस हाईवोल्टेज लड़ाई में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. लेकिन पहली बार सचिन तेंदुलकर को भी इस रण में खींच लिया गया. उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार महेश सावंत ने सचिन तेंदुलकर का नाम लेकर अमित ठाकरे को चुनौती दी.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला शिवसेना शिंदे गुट के मौजूदा विधायक सदा सरवणकर और उद्धव ठाकरे गुट के नेता महेश सावंत से है. राज ठाकरे ने एक दिन पहले अपने बेटे के लिए रैली की और उद्धव ठाकरे पर जमकर हमले किए. जिसके बाद अब महेश सावंत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अमित ठाकरे बचकाने हैं.
कैसे आया जिक्र
महेश सावंत ने कहा कि किसी को हमारे बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. माहिम विधानसभा क्षेत्र के लोग जानते हैं कि उनके लिए कौन उपलब्ध रहने वाला है. मेरे मन में शिवसेना है. बीच में कुछ गलती हो गई थी. लेकिन अब हमारा मुकाबला साफ तौर पर उन ताकतों से है, जो जनता को बांटती हैं. अमित ठाकरे पर हमला करते हुए महेश सावंत ने कहा, अमित ठाकरे अभी बच्चे हैं. चूंकि उनका जन्म एक नेता के परिवार में हुआ, इसलिए उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. लेकिन जिस तरह सचिन तेंदुलकर का बेटा महान क्रिकेटर नहीं बन सकता, उसी तरह नेता का बेटा सफल नेता नहीं बन सकता.
फर्जी नारा नहीं चलने वाला
शिवाजी पार्क मैदान भी माहिम निर्वाचन क्षेत्र में आता है. इसी मैदान पर महागठबंधन के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सभा होगी. सावंत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होती है तो यह मेरे लिए अच्छा संकेत होगा और मैं जीतूंगा. बीजेपी कह रही है बंटोगे तो कटोगे, लेकिन मेरी विधानसभा में सभी लोग मिल जुलकर रहते हैं. यहां किसी का भी फर्जी नारा नहीं चलने वाला.
Tags: Maharashtra Elections, Sachin tendulkarFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 17:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed