Mumbai Hit And Run Case: पहले पी 18 हजार की शराब फिर महिला पर चढ़ाई 2 बार कार

BMW Car Hit and Run Case: मुंबई में तेज रफ्तार BMW कार ने रविवार की सुबह वर्ली में बाइक सवार 45 वर्षीय कावेरी नखावा को दो किलोमीटर तक घसीटा. घायल महिला ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. कार चल रहा मिहिर शाह मौके से भाग गया.

Mumbai Hit And Run Case: पहले पी 18 हजार की शराब फिर महिला पर चढ़ाई 2 बार कार
Mumbai Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में हुए हिट एंड रन मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस जैसे-जैसे मामले की तह में जा रही है, चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. मुंबई पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि घटना वाले दिन आरोपी मिहिर शाह ने गाड़ी रोक कर पहले बंपर में फंसी महिला को कार से अलग किया और फिर कार को पीछे लेकर दोबारा महिला के ऊपर चढ़ाया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, पुणे पोर्श केस की तरह इस मामले में भी आरोप ड्राइवर पर डालने की कोशिश की गई थी. दुर्घटना होने के बाद मुख्य आरोपी मिहिर शाह ने अपने पिता को फोन किया और फिर राजेश शाह ने ड्राइवर राजऋषि और मिहिर को सीटें बदलने के लिए कहा था. इसके बाद ड्राइवर ड्राइविंग सीट पर आ गया था और मिहिर शाह बगल वाली सीट पर बैठ गया. जांच में यह भी सामने आया है कि घटना से पहले आरोपी मिहिर शाह ने अपने चार दोस्तों के साथ जुहू की एक बार में 18 हजार रुपये से ज्यादा की शराब पी थी. मुंबई पुलिस ने हिट एंड रने मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह और एक अन्य व्यक्ति राज ऋषि राजेंद्र सिंह को कल सोमवार को कोर्ट में पेश किया था. इस बीच फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. पुलिस के मुताबिक, वर्ली कोलीवाड़ा निवासी कावेरी नखवा (45) रविवार को सुबह करीब 5.30 बजे अपने पति प्रदीप के साथ डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से गुजर रही थीं, तभी बीएमडब्ल्यू सवार मिहिर शाह ने दंपति के दोपहिया वाहन को कथित तौर पर टक्कर मार दी. महिला कार के साथ दो किलोमीटर से अधिक दूरी तक घिसटती चली गई. महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी के अनुसार, हादसे के बाद आरोपी बांद्रा-वर्ली सी लिंक की ओर भाग गया. इसके बाद आरोपी अपनी कार और बगल वाली सीट पर बैठे ड्राइवर राजऋषि बिदावत को बांद्रा इलाके में कला नगर के पास छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और उसका पता लगाने के लिए छह टीमें गठित की हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-बीएनएस की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. Tags: Car accident, Mumbai Crime News, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 11:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed