मुंबई: साइरस मिस्‍त्री की दुर्घटनाग्रस्‍त मर्सिडीज की जांच करने हांगकांग से आए विशेषज्ञ

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की दुर्घटना में मौत की जांच के मद्देनजर हांगकांग (Hong Kong) से मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों का एक दल सोमवार को मुंबई (Mumbai) पहुंचा.

मुंबई: साइरस मिस्‍त्री की दुर्घटनाग्रस्‍त मर्सिडीज की जांच करने हांगकांग से आए विशेषज्ञ
हाइलाइट्सकार दुर्घटना में साइरस मिस्‍त्री की मौत हो गई थी कार की जांच के लिए विदेश से आया विशेषज्ञों का दल पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में होगी जांच मुंबई. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की दुर्घटना में मौत की जांच के मद्देनजर हांगकांग (Hong Kong) से मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों का एक दल सोमवार को मुंबई (Mumbai) पहुंचा. यह दल उस मर्सिडीज कार का निरीक्षण करेगा, जो पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त की मौत हो गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘विशेषज्ञों का तीन सदस्यीय दल हांगकांग से मुंबई पहुंचा है. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दल मंगलवार को निरीक्षण कार्य करेगा.’ उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को ठाणे में मर्सिडीज बेंज की इकाई में रखा गया है. दल मर्सिडीज बेंज कंपनी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. चार सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर जिले में साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसमें कार की पिछली सीट पर बैठे मिस्त्री (54) और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी. प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले (60) उनके साथ आगे की सीट पर बैठे थे. हादसे में दंपति घायल हो गए थे. आपके शहर से (महाराष्ट्र) महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश पंजाब महाराष्ट्र अजित पवार ने बताई NCP का अधिवेशन बीच में छोड़कर जाने की वजह, कहा- मैं नाराज नहीं गरीबी का दंश! अपने बच्चों को 10-10 हजार रुपये में बेचने को मजबूर जनजातीय समाज के लोग महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं में झड़प, शिवसेना विधायक समेत कई पर केस दर्ज मुंबईः नाबालिग के अश्लील वीडियो बनाकर ढोंगी बाबा ने किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार पुणे में आफत बनकर बरसे बादल, कुछ घंटों की बारिश में शहर हुआ जलमग्न, केरल और ओडिशा में येलो अलर्ट महाराष्ट्र: जालना के डॉक्टर बने ‘थ्री इडियट्स,’ वैक्यूम पंप से कराई बच्चे की डिलीवरी महाराष्ट्र के मंत्री ने पीएम मोदी को बताया 'भारत की आत्मा' कहा- वह अजेय हैं INSPIRING: कहानी उन आदिवासी स्टूडेंट्स की, जिन्होंने पास किया NEET एग्जाम Town Hall में बोले देवेंद्र फडणवीस- शिवसेना में टूट के लिए सिर्फ उद्धव ठाकरे जिम्मेदार, बस महाराष्ट्र पर है मेरा ध्यान NCP के अधिवेशन में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, शरद पवार के सामने मंच से उठकर चले गए भतीजे अजित Thackeray v/s Shinde: ठाकरे और श‍िंदे गुट फ‍िर आए आमने-सामने, श‍िंदे खेमे के MLA पर लगा पुल‍िस पर‍िसर में फायर‍िंग का आरोप महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश पंजाब महाराष्ट्र ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Hong kongFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 23:01 IST