चंद्रग्रहण का असर! ऊंची लहरों ने रोका लालबागचा राजा का विसर्जन
Lalbaugcha Raja visarjan Timing: लालबागचा राजा का विसर्जन मुंबई में ऊंची समुद्री लहरों और चंद्रग्रहण के कारण स्थगित हुआ, आयोजकों ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. आज रात से ब्लड मून वाला चंद्रग्रहण लगने वाला है. वहीं, बेहद खतरनाक नजर आ रहे समंदर में विजर्सन इस वक्त काफी घातक हो सकता है.
