महाराष्‍ट्र में वोटिंग हुई नहीं कांग्रेस नेता ने शपथ की डेट-टाइम तक बता दी

Maharashtra Oath Taking Date Time: महाराष्‍ट्र में शपथग्रहण की अभी से बातें होने लगी हैं. कांग्रेस नेता ने तो बकायदा डेट और टाइम तक बता दिया है.

महाराष्‍ट्र में वोटिंग हुई नहीं कांग्रेस नेता ने शपथ की डेट-टाइम तक बता दी
महाराष्‍ट्र में वोटिंग 20 नवंबर को है, लेकिन अभी से शपथग्रहण की बातें की जाने लगी हैं. कांग्रेस के एक नेता ने तो शपथग्रहण की डेट, टाइम तक बता दी है. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों को शपथग्रहण का न्‍योता देते नजर आए. मुंबई की एक रैली में उन्‍होंने लोगों से कहा-मैं आपको महायुत‍ि के शपथग्रहण में शामिल होने के ल‍िए निमंत्रण देने आया हूं. प्रधानमंत्री ने कहा, मेरे साथी आपको 20 तारीख को रिकॉर्ड वोट डालने के ल‍िए प्रोत्‍साह‍ित कर रहे हैं. हमें महायुत‍ि के कैंड‍िडेट्स को ज‍िताानाहै. आप मुंबई में महायुत‍ि के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी में जुट जाना चाहते हैं. सरकार हमारी ही बनेगी. अगले 10 द‍िन में पूरी तस्‍वीर साफ हो जाएगी. मैं आज आपको महायुत‍ि के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने आया हूं. कांग्रेस नेता ने क्‍या कहा उधर, कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने का दावा कर डाला. यह भी बताया है कि कब राज्यपाल के पास दावा पेश करने जाएंगे और कब शपथ समारोह होगा. जालना में सभा के दौरान अमित देशमुख ने कहा, 24 तारीख को हम राज्यपाल के पास जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 25 नवंबर को महाविकास अघाड़ी का शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम फेस तक तो तय नहीं बता दें क‍ि महाराष्ट्र में 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किये जाएंगे. मुख्‍यमंत्री कौन होगा, इसके बारे में दोनों गठबंधनों की ओर से कोई नाम नहीं आया है. महायुत‍ि और महाव‍िकास अघाड़ी दोनों के नेता कह चुके हैं क‍ि नतीजे आने के बाद वे इस पर फैसला लेने वाले हैं. ऐसे में ये तो तय है क‍ि नतीजे आने के बाद सीएम तय करने में काफी माथापच्‍ची होगी और इसमें वक्‍त भी लग सकता है. तो 24 नवंबर को दावा पेश करना और 25 को शपथग्रहण की बात, थोड़ी बेमानी लगती है. Tags: Maharashtra big news, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 22:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed