बंटेंगे नहीं तो वोट कटेंगे नहीं क्‍या अख‍िलेश और ओवैसी ने म‍िलाया हाथ!

Maharashtra Chunav News: उत्‍तर प्रदेश चुनाव में एक दूसरे से दूरी रखने वाले समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम महाराष्‍ट्र चुनाव में डील करने की तैयारी कर रहे हैं. यह डील महाराष्‍ट्र की दो व‍िधानसभा सीटों के ल‍िए हो सकती है ताक‍ि मुस्‍ल‍िम वोट न कटे. क‍िन सीटों के ल‍िए हो सकती है यह जानने के ल‍िए पढ़ें पूरी खबर...

बंटेंगे नहीं तो वोट कटेंगे नहीं क्‍या अख‍िलेश और ओवैसी ने म‍िलाया हाथ!
हाइलाइट्स एआईएमआईएम मानखुर्द-शिवाजीनगर से अपने उम्मीदवार को वापस ले सकती है समाजवादी पार्टी बायकुला से अपने उम्मीदवार को वापस लेगी. सपा ने अबू आसिम आजमी को मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से टि‍कट दी है. मुंबई. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ का बंटेंगे तो कंटेंगे वाला बयान इन द‍िनों बहुत चर्चा में है. वहीं महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में भी इसका असर द‍िखाई दे रहा है. महाराष्‍ट्र की दो सीटों मुस्‍ल‍िम वोटों का बंटवारा न हो इसको लेकर भी समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम के बीच गठजोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. उत्‍तर प्रदेश में अख‍िलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के बीच भले ही क‍ितनी मर्जी राजनीत‍िक दूर‍ियां हो लेक‍िन महाराष्‍ट्र की राजनीति में वह दूर होती द‍िख रही है. बताया जा रहा है क‍ि बायकुला और मानखुर्द-शिवाजीनगर व‍िधानसभा सीट में मुस्‍लिम वोटों के बंटवारे को रोकने के ल‍िए एआईएमआईएम और सपा अपने उम्मीदवारों को वापस लेने की बातचीत कर रहे हैं. एक सूत्र के अनुसार, एआईएमआईएम मानखुर्द-शिवाजीनगर से अपने उम्मीदवार को वापस ले सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी बायकुला से अपने उम्मीदवार को वापस लेगी. क‍िस डील की है सपा और एआईएमआईएम की तैयारी टीओआई की र‍िपोर्ट के अनुसार, एआईएमआईएम ने बायकुला में अपने पूर्व शहर अध्यक्ष फैय्याज अहमद को मैदान में उतारा है. इस सीट से सपा ने प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक अबू आसिम आजमी को मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से टि‍कट दी है. अबू आजमी दोबारा से चुनाव जीतने की जोड़ तोड़ में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है क‍ि ये ही वजह है क‍ि एआईएमआईएम के साथ सपा समझौता कर सकती है. वहीं नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन एआईएमआईएम ने मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से अपने उम्मीदवार अतीक शेख को उतारा, जबकि सपा ने बायकुला व‍िधानसभा सीट से कार्यकर्ता सईद खान का नॉम‍िनेशन फाइल करवाया. क्‍या है सपा और एआईएमआईएम को डर? टीओआई र‍िपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है क‍ि यह कोशिश की जा रही है क‍ि सपा बायकुला में अपने उम्मीदवार को वापस ले, ताकि एआईएमआईएम मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट में अपने उम्मीदवार को वापस ले सके. बहुकोणीय मुकाबलों में, मुस्लिम उम्मीदवारों के हारने की संभावना अधिक होती है क्योंकि समुदाय के वोट कई उम्मीदवारों में बंट जाते हैं. एआईएमआईएम के शहर अध्यक्ष रईस लश्करिया ने स्वीकार किया कि इन दो सीटों पर एआईएमआईएम और एसपी के बीच समझौता हो सकता है. यह केवल इन दो सीटों पर हो सकता है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सईद खान ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि नामांकन वापस लेने के लिए चार दिन बाकी हैं. Tags: Akhilesh yadav, Asaduddin owaisi, Maharashtra election 2024FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 16:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed